UP Politics: अखिलेश यादव की ममता बनर्जी से हुई कोलकाता में मुलाकात, गठबंधन को लेकर किया बड़ा एलान
UP News: सपा अध्यक्ष ने 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए ममता बनर्जी की सराहना की. उन्होंने कहा हमारी पार्टी संविधान को बचाने के लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार है.
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आज शुक्रवार (17 मार्च) को कोलकाता में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. वहीं अखिलेश ने गठबंधन को लेकर बड़ा एलान कर दिया है, सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों से बराबर दूरी बनाकर रखेगी. इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सपा, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ दृढ़ता से खड़ी रहेगी.
वहीं ममता अखिलेश की इस बैठक में थर्ड फ्रंट को लेकर बातचीत हुई है, तीसरे नए मोर्च को लेकर इन दोनों के बीच कांग्रेस और बीजेपी से समान दूरी पर सहमती बनी है. समाजवादी पार्टी के मुखिया ने ममता से फ्रंट के नेतृत्व का आग्रह किया है. सीएम ममता ने भी अखिलेश को थर्ड फ्रंट को भरोसा दिया है और कहा है कि अगली बैठक और सभा में मौजूद रहूंगी. इसके साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश ने कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि बंगाल में हम ममता दीदी के साथ हैं. इस समय हमारा रुख है कि हम बीजेपी और कांग्रेस दोनों से समान दूरी रखना चाहते हैं.
कोलकाता में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष ने 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए ममता बनर्जी की सराहना की. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी हमारे संविधान को बचाने के लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार है. अगर हम उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हरा सके, तो बीजेपी को पूरे देश में हराया जा सकता है. वहीं पश्चिम बंगाल में सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए कोलकाता पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा की इस बैठक को लेकर कई बात कहीं. सपा अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल में हम पहली बार नहीं आए हैं, हम छठी बार बंगाल आए हैं. इस बैठक में 2024 में किस तरह बीजेपी का देश से सफाया हो इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सुझाव देंगे, और पार्टी की दिशा तय करेंगे.