UP News: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन में शामिल नहीं हुए अखिलेश यादव, राहुल गांधी को चिट्ठी लिख बताई वजह
Bharat Jodo Nyay Yatra: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा आपने इस यात्रा की मणिपुर से शुरुआत की, जो भाजपा सरकार की नाकामी के कारण जल रहा है. पूर्वोत्तर से आपने तानाशाह सरकार के विरुद्ध मजबूत संदेश दिया.
Akhilesh Yadav on Bharat Jodo Nyay Yatra: महाराष्ट्र के मुंबई में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 63 दिन बाद समापन हुआ. इस समापन कार्यक्रम पर विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे, वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. अब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर बताया है कि वह इस समापन कार्यक्रम में क्यों शामिल नहीं हो पाए हैं.
सपा ने सोशल मीडिया एक्स पर इस चिट्ठी को जारी किया है. जिसमें लिखा- प्रिय राहुल गांधी, 17 मार्च आज मुंबई में आपकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन हो रहा है. बिरले ही लोग हैं जो ऐसी यात्रा कर सकते हैं. आपके दृढ़ संकल्प के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपने इस यात्रा की मणिपुर से शुरुआत की, जो भाजपा सरकार की नाकामी के कारण जल रहा है. पूर्वोत्तर से आपने तानाशाह सरकार के विरुद्ध मजबूत संदेश दिया."
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 17, 2024
वहीं इस चिट्ठी में आगे लिखा-"पूरी यात्रा के दौरान आपकी किसान, नौजवान, महिला, बुजुर्ग समेत समाज के हर वर्ग से मुलाक़ात हुई, और आप उनकी समस्याओं से नज़दीक से रूबरू हुए. चुनाव आयोग द्वारा कल चुनाव की घोषणा कर दी गई, 20 मार्च से यूपी में नामांकन प्रारंभ है, जिसकी तैयारियों के चलते मैं यात्त्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहा हूँ. आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि किसान, नौजवान, पिछड़ा, दलित और महिला विरोधी भाजपा को जनता इस चुनाव में उखाड़ फेंकेगी. इस यात्रा की असली सफलता इसी मायने में होगी कि भाजपा को इस चुनाव में पराजय मिले."
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य मुंबई में डॉ. बी आर आम्बेडकर के स्मारक चैत्यभूमि पर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करके तथा संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपनी 63-दिवसीय ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का यहां समापन किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ उनकी बहन एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं. उन्होंने डॉ. आम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और संविधान की प्रस्तावना पढ़ी.
Elvish Yadav News: नोएडा पुलिस के आगे एल्विश यादव का 'सिस्टम हैंग', लुक्सर जेल बना नया ठिकाना