UP News: इटावा (Etawah) से बीजेपी (BJP) सांसद राम शंकर कठेरिया (Ram Shankar Katheria) को 12 साल पुराने मामले में सजा मिलने के बाद सियासत तेज हो गई है. आगरा की स्पेशल कोर्ट ने बीजेपी सांसद को दो साल की सजा के साथ पचास हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 16 नवंबर 2011 को साकेत मॉल के ऑफिस में हंगामा और तोड़फोड़ हुआ था. मामले में कठेरिया धारा 147 और 323 के तहत दोषी पाए गए थे. एमपी-एलएलए कोर्ट ने बीजेपी सांसद के खिलाफ दो साल की सजा का फैसला सुनाया. अब दो साल की सजा मिलने के बाद बीजेपी सांसद की सदस्यता खतरे में है. ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief) को बीजेपी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया.


अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साजिश का लगाया आरोप


अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ने कहा कि बीजेपी विपक्षी सांसदों और विधायकों की सदस्यता छीनने का षड्यंत्र करते-करते अब खुद शिकार हो गयी है. देखते हैं कितनी जल्दी अपने सांसद की सदस्यता को खत्म करती है और कितनी जल्दी अन्य की सदस्यता बहाल करती है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की साजिश का अब पर्दाफाश हो चुका है. बता दें कि दो साल की सजा मिलने के बाद अब बीजेपी सांसद की सांसदी पर तलवार लटक गई है.






राम शंकर कठेरिया को दो साल की सजा पर पूछा सवाल


कांग्रेस नेता राहुल गांधी का उदाहरण सामने है. मोदी सरनेम मामले में गुजरात की अदालत से 2 साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी. सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद कांग्रेस ने कहा था कि 24 घंटे में संसद सदस्यता खत्म करने का आदेश आया. अब देखना है कि कितनी जल्दी सांसदी बहाल करने का फैसला आता है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के तीन दिन बाद राहुल गांधी की सांसदी को मोदी सरकार ने बहाल कर दिया है.


Rahul Gandhi In Lok Sabha: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर डिंपल यादव बोलीं- स्पीकर ने बिना देर किए...