Bengaluru Opposition Meeting: विपक्ष की बैठक के बाद अखिलेश यादव बोले- इतिहास आज के दिन को 'बेंगलुरु आंदोलन' के...
Lok Sabha Election 2024: बेंगलुरु गए अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश और लोगों को बचाने के लिए बैठक जरूरी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का सफाया करने के लिए हम सब एकजुट हैं.
Bengaluru Meeting: समाजवादी पार्टी प्रमुख (SP Chief) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने विपक्षी बैठक (Opposition Meeting) को जरूरी बताया है. विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक में शामिल होने बेंगुलरु पहुंचे सपा प्रमुख ने बीजेपी सरकार (BJP Government) पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि देश की दो तिहाई आबादी बीजेपी के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया करने के लिए विपक्ष एकजुट है.
अखिलेश यादव ने विपक्षी एकता को क्यों बताया जरूरी?
विपक्षी एकता का महत्व बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि देश और लोगों को बचाना है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ सरकार सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग कर रही है. बता दें कि बीजेपी के खिलाफ आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों ने कमर कस ली है. बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन से मुकाबला के लिए विपक्ष की बेंगलुरु में रणनीति बन रही है. बेंगलुरु की दूसरी महाबैठक में 26 दलों के प्रमुखों ने शिरकत की है.
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आने के बाद विपक्षी खेमा महागठबंधन को मजबूत करेगा. अब साझा मंच तैयार होने के बाद रोडमैप का इंतजार है. बेंगलुरु में दो दिनों तक बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर करने पर विपक्षी नेताओं ने मंथन किया है. महंगाई, बेरोजगारी और भारत की अर्थव्यवस्था जैसी अहम चुनौतियां बीजेपी सरकार के खिलाफ मुंह बाए खड़ी हैं.
'आज का दिन 'बेंगलुरु आंदोलन' के रूप में रहेगा याद'
बेंगलुरु गए अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश और लोगों को बचाने के लिए बैठक जरूरी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का सफाया करने के लिए हम सब एकजुट हैं. बेंगलुरु की महाबैठक से पहले पटना में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लगा था. पटना की पहली बैठक में भी अखिलेश यादव शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने बेंगलुरु की बैठक पर कहा कि इतिहास आज का दिन 'बेंगलुरु आंदोलन' के रूप में याद रखेगा.