UP Politics: बीजेपी के दावे पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, कहा- डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं और सरकार..'
UP News: अस्पतालों की लाइन में आम मरीजों के साथ डेंगू पीड़ितों को भी इलाज के लिए लगना पड़ता है. मैनपुरी के घिरोर में सीएचसी की लापरवाही सामने आई. भटकने के बावजूद मां को बच्ची के लिए इलाज नहीं मिला.
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर बीजेपी (BJP) को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. डेंगू (Dengue) का प्रकोप भी बढ़ रहा है. बीजेपी सरकार के दावे पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अस्पतालों में न डाक्टर हैं और न ही दवाएं है. मरीजों का कोई पुरसाहाल भी नहीं है. सपा मुखिया बुधवार को बीजेपी सरकार पर हमला बोलते कहा कि यूपी में इन दिनों डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं.
यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर हमलावर हुए अखिलेश यादव
ग्रेटर नोएडा में दो सौ से ज्यादा डेंगू के मरीज मिले हैं. डेंगू की चपेट में आकर डॉक्टर अक्षिता सिंह की मौत की खबर विचलित करने वाली है. राजधानी लखनऊ में भी डेंगू के मामले सामने रहे हैं. लखनऊ में डेंगू का डंक लगातार तेज हो रहा है. चंदरनगर में छह पुरूष, 4 महिलाएं, इन्दिरानगर में 2 महिला, एक पुरूष, अलीगंज में 3 महिलाएं, हजरतगंज में एक पुरूष, एक महिला डेंगू से पीड़ित पाए गए. शनिवार को 15 नए मरीजों के डेंगू ग्रस्त होने की खबर सामने आई. डेंगू की रोकथाम के लिए अभी शहर में दवा छिड़काव की कोई सुचारू व्यवस्था नहीं हो पाई है.
डेंगू के बढ़ते मामलों पर बीजेपी सरकार को लिया आड़े हाथ
अस्पतालों की लाइन में आम मरीजों के साथ डेंगू पीड़ितों को भी इलाज के लिए लगना पड़ता है. मैनपुरी के घिरोर में सीएचसी की लापरवाही सामने आई. बच्ची को लेकर मां 2 घंटे तक भटकती रही फिर भी इलाज नहीं मिला. शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कहीं बेड का संकट तो कहीं ऑक्सीजन की दिक्कत. बीजेपी सरकार ने 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा को बर्बाद कर दिया. अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है. जरूरी जगहों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है और बिना जरूरत के कई जगहों पर विशेषज्ञ नियुक्त हैं. अस्पतालों में धांधली की वजह से जनता परेशानी उठा रही है.