UP Investors Summit: समाजवादी पार्टी यूपी में हो रहे निवेश को लेकर सरकार को अक्सर कटघरे में खड़ी करती है. इसको लेकर औद्योगिक विकास मंत्री ने आज सदन में जवाब दिया और कहा जिन्होंने उत्तर प्रदेश को जंगलराज बना रखा था वह ऐतिहासिक निवेश पर सवाल उठाते हैं. समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जब उद्योगों के विकास के बारे में सदन में पूछा तो औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सदन में जवाब दिया. मंत्री नंदी ने जनपदवार आए निवेश प्रस्ताव के साथ ही औद्योगिक इकाई स्थापित करने की योजना से सदन को अवगत कराया.


इस समय प्रदेश में मानसून सत्र चल रहा आज विधानसभा में निवेश को लेकर के सवाल पूछा गया विधायक सचिन यादव और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रश्न के माध्यम से पूछा था कि प्रदेश में साल 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अभी तक कितनी धनराशि का निवेश उद्योगवार प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही किन-किन जनपदों में नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने की सरकार की मंशा है. इस प्रश्न का जवाब देते हुए यूपी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अभी तक प्राप्त निवेश प्रस्ताव व जनपद वार योजनाओं से सदन को अवगत कराया.



मंत्री नंदी ने इस सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब देश ही नहीं बल्कि विदेश के भी बड़े-बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए आतुर हैं और आ भी रहे हैं. उन्होंने कहा पहली बार उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का इस बार आयोजन हुआ और इनवेस्टमेंट का जो माहौल बना है वह अपने आप में बहुत ऐतिहासिक है.


इसके साथ ही योगी के मंत्री नंदी विपक्ष को भी आड़े हाथों लेते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा पिछली सरकारों में गुंडागर्दी होती थी जिससे कोई भी उद्यमी जमीन खरीद कर जैसे ही अपना काम आगे बढ़ाता था जेसीबी लगाता था वसूली के लिए एक के बाद ही गुंडे आकर खड़े हो जाते थे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार चल रही है, यहां गुंडों पर पूरी तरीके से नकेल कसी जा चुकी है और उसी का नतीजा है कि आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट से पहले दुनिया के 17 देशों के 21 शहरों में इन्वेस्टर सम्मिट आयोजित की गई. इसका परिणाम यह हुआ कि 33.52 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए.


No Confidence Motion: सदन से विपक्ष ने इसलिए किया वॉकआउट, सपा सांसद डिंपल यादव ने बताई वजह