UP News: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला आज 29 नवंबर (रविवार) को भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. वहीं इस मैच को देखने को लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इकाना स्टेडियम पहुंचे हैं.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "सपा ने लखनऊ में सिर्फ ये स्टेडियम ही नहीं बनाया है बल्कि लखनऊ के लोगों के लिए आय और व्यवसाय बढ़ाने का एक और नया रास्ता खोला है. इससे अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से रोज़गार के लाखों अवसर पैदा हुए हैं, खेल-पर्यटन को नया बढ़ावा मिला है. होटल भरे हुए हैं, टैक्सी और खानपान के बिजनेस के साथ-साथ लखनऊ की प्रसिद्ध चिकनकारी के सभी बाजार गुलजार हैं. साथ ही लखनऊ की तहजीब से पर्यटक दो-चार हो रहे हैं और इकाना स्टेडियम की खूबसूरती देखकर लोग कह रहे हैं: मुस्कुराइए कि आप इकाना में है!"




इससे पहले सपा अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "सपा ने देश के ‘स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर’ के मानक के रूप में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट-स्टेडियम बनाकर दिया, जहाँ आज वर्ल्ड कप का मैच है. आशा है उप्र की भाजपा सरकार इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रैफ़िक व्यवस्था भी करेगी, जिससे  खिलाड़ियों और दर्शकों को कोई भी असुविधा न हो."


इस मुकाबले को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा- "हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. स्कोर का पीछा करते हुए हमने अच्छा परिणाम हासिल किया है. दो अंक हासिल करना सबसे अहम चीज है." खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 49 ओवर में 8 विकेट खोते हुए 225 रन बना लिए थे, जिसमें सबसे अधिक रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए, हिटमैन ने 101 गेंदों में 87 रन बनाए हैं. 


UP News: UP News: बुंदेलखंड में दौड़ेगी विकास की 'ट्रेन', योगी सरकार का ने बनाया ये खास प्लान