Varanasi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान देते हुए निशाना साधा है. वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर समाजावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. वाराणसी पहुंचे साप मुखिया अखिलेश यादव से जब राहुल गांधी के पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा मैं उनकी बात पर बात नहीं कहना चाहता हूं. कांग्रेस के नेता ने क्या कहा मैं उस पर बात नहीं कहना चाहता हूं लेकिन मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि कुछ लोग सिर्फ सर्टिफिकेट से पिछड़े होते हैं, जन्म से नहीं.


बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में पीएम मोदी की जाति को लेकर निशाना साधा. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी समुदाय से नहीं हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बयान का वीडियो पोस्ट कर लिखा- "सच सुनो! नरेंद्र मोदी जन्म से OBC नहीं हैं, उन्हें OBC गुजरात की भाजपा सरकार ने बनाया है. वह कभी पिछड़ों के हक़ और हिस्सेदारी के साथ न्याय नहीं कर सकते. नरेंद्र मोदी जातिगत गिनती नहीं करने वाले. जातिगत गिनती कांग्रेस ही कर के दिखाएगी."






वाराणसी पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने संकट मोचन मंदिर के महंत की माताजी कों दी विनम्र श्रद्धांजलि दी. इस दौरान काशी मथुरा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी संविधान से बने उन्हें ऐसी कोई बात नहीं करनी चाहिए जो संविधान के खिलाफ हो. हम लोगों ने महाभारत पढ़ी है कौरवों की संख्या ज्यादा है, बीजेपी भी देश की सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने कहा कौरवों के पास भी सबसे बड़ी सेना थी लेकिन जीत उसी की होती है जो सच्चाई के साथ होता.


Lok Sabha Election 2024: UP में टूटा गठबंधन! सपा नेताओं ने दिए संकेत, जयंत चौधरी के लिए बन गई नई राह