(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arvind Kejriwal Arrested: 'जो खुद हैं शिकस्त के खौफ में कैद', सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया
Akhilesh Yadav on Arvind Kejriwal Arrested: सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किये जाने के समय दिल्ली पुलिस के अलावा आरएएफ तथा सीआरपीएफ के कर्मियों को मुख्यमंत्री आवास के पास तैनात किया गया था.
Arvind Kejriwal News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गुरुवार (21 मार्च) की रात को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रया सामने आई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये गिरफ्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-"जो खुद हैं शिकस्त के खौफ में कैद‘वो’ क्या करेंगे किसी और को कैद. भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ्तारी तो बस बहाना है. ये गिरफ्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी."
जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 21, 2024
‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद
भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है।
ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को…
ईडी के अधिकारियों द्वारा सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के दौरान दिल्ली पुलिस के के अलावा आरएएफ तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के कर्मियों को मुख्यमंत्री आवास के आसपास तैनात किया गया था. वहीं इस सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप के काफी संख्या में समर्थक और नेता मुख्यमंत्री आवास के निकट एकत्र हुए और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की.
बता दें कि यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति तैयार करने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार एवं धन शोधन से संबद्ध है. हालांकि, बाद में यह नीति रद्द कर दी गई. आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी के आरोपपत्र में केजरीवाल के नाम का उल्लेख कई बार किया गया है. एजेंसी का आरोप है कि आरोपी आबकारी नीति बनाने के लिए केजरीवाल के संपर्क में थे.