UP News: सीएम नीतीश कुमार के फैसले पर अखिलेश यादव ने निकाली भड़ास, जानें- सपा मुखिया ने क्या कुछ कहा?
Bihar Politics: बिहार में जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड नौवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर रविवार को शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
UP News: बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड नौवीं बार शपथ ली है. वहीं बिहार में हुए इस सियासी उलटफेर को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म एक्स पर बिहार में हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम पर बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता इस अपमान का जवाब बीजेपी गठबंधन को लोकसभा चुनाव में हराकर देगी.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-"ये भाजपा का लोकसभा चुनाव हारने की हताशा का नतीजा है… जिसने साज़िश करके एक भावी प्रधानमंत्री को अपने साथ मिलाकर मुख्यमंत्री के पद तक ही सीमित कर दिया. भाजपा ने बिहार की जनता का अपमान किया है और जनमत का भी. जनता इस अपमान का जवाब भाजपा गठबंधन को लोकसभा का चुनाव हराकर देगी. बिहार का हर निवासी अपना अगला वोट, बिहार के सम्मान को बचाने के लिए डालेगा और भाजपा को हराने के लिए."
ये भाजपा का लोकसभा चुनाव हारने की हताशा का नतीजा है… जिसने साज़िश करके एक भावी प्रधानमंत्री को अपने साथ मिलाकर मुख्यमंत्री के पद तक ही सीमित कर दिया।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 28, 2024
भाजपा ने बिहार की जनता का अपमान किया है और जनमत का भी। जनता इस अपमान का जवाब भाजपा गठबंधन को लोकसभा का चुनाव हराकर देगी। बिहार…
बता दें कि बिहार में बनी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में कुल 8 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. जिसमें बीजेपी से तीन सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार ने शपथ ली है. इसके अलावा जेडीयू से तीन विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली.
वहीं बिहार में बनी नई सरकार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- "बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई."
UP News: 'मंदिर और पुजारी को बम से उड़ा दिया जाएगा', मंदिर के बाहर चस्पा किया धमकी भरा लेटर