Article 370: अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, PoK का भी किया जिक्र
Akhilesh Yadav Article 370 Verdict: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा उत्तराधिकारी की घोषणा करने पर कहा कि हमें उम्मीद है कि बीजेपी से उनकी दूरी बनी रहेगी.
Article 370 Verdict: इटावा पहुंचे समजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनुच्छेद 370 (Article) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले पर प्रतिक्रिया दी. अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अखिलेश यादव ने कहा कि 370 को लेकर जब लोकसभा में बहस हो रही थी समाजवादी पार्टी की तरफ से नहीं बल्कि अन्य दलों ने और खासकर जो चुनकर के आते हैं कश्मीर से जम्मू से उनके लीडर्स ने भी कुछ सवाल सरकार से पूछे थे. कई सवालों का जवाब सरकार नहीं दे पाई थी, उन्हें सुप्रीम कोर्ट की तरफ जाना पड़ा.
आज जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है कोई अब नई बात नहीं कहीं जा सकती है. यह कुछ साथी हैं जो अभी भी यह सोचते होंगे कि उनकी जो जिस भावना से 370 लागू हुई थी उस भावना के पक्ष में निर्णय नहीं है लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला अब आ गया है सभी उसको मानेंगे. लेकिन कुछ सवाल ऐसे हैं सीमा की सुरक्षा को लेकर कि और ठोस क्या फैसला उठाएंगे वह बताने पड़ेंगे, देश की जनता को. क्योंकि इधर जब लद्दाख को लेकर के सवाल खड़े हुए थे और चीन अंदर आ गया था और अभी भी वहीं बैठा है जहां पर उसको बैठना था, वह पीछे नहीं हटा है तो प्रदेशों का बंटवारा हो गया. 370 हट गई लेकिन चीन के लोग अंदर आ गए.
वहीं उन्होंने कहा कि कश्मीर और विधानसभा को लेकर के जो सवाल खड़े हुए थे कि कुछ सीटें अभी भी खाली है वहां. समाजवादी पार्टी ने उस समय पूछा था कि जो सीटें खाली है वह कब भरी जाएगी, क्योंकि POK आपका हिस्सा नहीं है लेकिन आप उसको स्वीकार भी नहीं करते तो वह सीटें आज भी खाली हैं. अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में उन विधानसभा की सीटों को भरने के लिए कोई फैसला लेगी और आखिरकार कैसे वो भरी जाएंगी ये बड़ा सवाल है. 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है आप फैसले के बाद कोई कुछ नहीं कह सकता.
इसके साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में अभी तक बीजेपी मुख्यमंत्री तय नहीं कर पाई है. अब बहुमत मिल चुका है तो मुख्यमंत्री भी बहुत जल्दी बहुत तय कर लेंगे इसमें आपको क्या समय लग सकता है सरकार थोड़ी रोक पाएगा कोई बनने से. वहीं मायावती द्वारा उत्तराधिकारी की घोषणा करने पर अखिलेश ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बीजेपी से उनकी दूरी बनी रहेगी.
जब उनसे 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 2024 की बहुत बड़ी तैयारी है. उत्तर प्रदेश से बीजेपी आई थी 14 में आए थे 24 में चले जाएंगे और सवाल वैसी के वैसे हैं. बीजेपी वाले बताएं की आय दोगुनी हो गई क्या, धान खरीदा गया यहीं पास में 100 एकड़ में लगभग मंडी बन रही थी. जितना समाजवादी ने बनाई उतनी बनी उसके बाद मंडी नहीं बनी.
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में आज भी दाखिल नहीं की ASI ने सर्वे रिपोर्ट, एक हफ्ते का मांगा समय