Akhilesh Yadav on Madurai Train Fire: तमिलनाडु के मदुरई रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस के कोच में लगी आग की वजह से यूपी के 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इसे रेलवे की लापरवाही बताया है. इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा देने को कहा है.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मदुरई ट्रेन हादसे को लेकर ट्वीट कर लिखा- "रेलवे की लापरवाही से मदुरै में हुए रेल हादसे में उप्र के 10 लोगों की मौत का समाचार बेहद दुखद है. श्रद्धांजलि! इस लापरवाही की गहन जाँच हो और मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए."



बता दें कि तमिलनाडु के मदुरई रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के खड़े डिब्बे में शनिवार तड़के आग लगने से कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई. दक्षिण रेलवे ने डिब्बे में अवैध रूप से ले जाए गए ‘गैस सिलेंडर’ को हादसे की वजह बताया है. जिस डिब्बे में आग लगी, वह एक ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ (किसी व्यक्ति द्वारा बुक किया गया पूरा डिब्बा) था और उसमें सवार 65 यात्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मदुरै पहुंचे थे. दक्षिण रेलवे ने कहा कि आग लगने की घटना में ‘10 यात्रियों की मौत होने की सूचना है.’ रेलवे के मुताबिक, आग बुझाने की कोशिशों में जुटे रेल कर्मियों के अलावा पुलिस, दमकल और बचाव कर्मियों ने डिब्बे से शवों को बाहर निकाला.


रेलवे की तरफ से बताया गया है कि आग लगने की घटना शनिवार तड़के पांच बजकर 15 मिनट पर हुई और मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने सुबह सात बजकर 15 मिनट पर लपटों पर काबू पा लिया. रेलवे के अनुसार, ‘‘यह एक प्राइवेट पार्टी कोच था, जिसे कल (25 अगस्त को) नागरकोविल जंक्शन पर ट्रेन संख्या 16730 (पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस) में जोड़ा गया था. डिब्बे को अलग कर मदुरै रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया था. इस डिब्बे में यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर लेकर आए थे और इसी वजह से आग लगी.’’


UP Politics: मायावती की बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए इमरान मसूद? बसपा नेता के बयान से सियासी हलचल तेज