Wrestlers Protest: पिछले लगभग एक महीने से भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने आज हिरासत में लिया और इसके बाद उन्हें अलग-अलग स्थानों पर ले जाया गया. पहलवानों पर पुलिस की कार्रवाई के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें पुलिस जबरन उनके हाथपांव पकड़कर उन्हें वहां से हटाती हुई नजर आ रही है.
पहलवानों पर कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने की केंद्र सरकार की आलोचना
महिला पहलवानों को जंतर-मंतर से हटाए जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर केंद्र सरकार की आलोचना की है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'सच्चे खिलाड़ियों का अपमान भाजपा की नकारात्मक राजनीति का खेल है। देश नारी का ये अपमान नहीं भूलेगा।'
साक्षी मलिक बोली- अभी आंदोलन खत्म नहीं हुआ, हम वापस आएंगे
वहीं दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि अभी आंदोलन खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'पुलिस हिरासत से छूटकर हम वापस जंतर मंतर पर अपना सत्याग्रह शुरू करेंगे. इस देश में अब तानाशाही नहीं, बल्कि महिला पहलवानों का सत्याग्रह चलेगा.'
दिल्ली पुलिस ने दी अपनी कार्रवाई पर सफाई
वहीं पहलवानों पर कार्रवाई को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही दिल्ली पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जिन लोगों ने बैरिकेड तोड़कर आगे जाने की कोशिश की है उन्हें रोका गया और यहां से हटाकर दूसरी जगह ले जाया गया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि बाकी कानूनी कार्रवाई क्या होगी, क्या उल्लंघन हुआ है इस बारे में आकलन कर आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे. जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने पहलवा बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को कानून व्यवस्था के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया.
भारत के गोल्ड मेडिलिस्ट एथलीट नीरज चोपड़ा ने पहलवानों पर पुलिस की कार्रवाई का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है. इससे निपटने का बेहतर तरीका होना चाहिये. गौरतलब है कि आज दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले पीएम मोदी से पहलवानों ने इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की थी.
यह भी पढ़ें: