UP Politics: अखिलेश यादव ने फिर ठुकराया रामलला दर्शन का न्योता, कहा- ‘हमें भगवान श्री राम बुलाएंगे...'
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष महाना ने सदन में बजट पर चर्चा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव को कहा कि आप अयोध्या चलिए और हमारे साथ रालला की दर्शन कीजिए. जानिए अखिलेश ने क्या कहा?
Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के सदस्य रविवार को अयोध्या में भगवान रामलला की पूजा-अर्चना करेंगे, वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष की ओर से मिला अयोध्या जाने का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना के आमंत्रण पर विधानमंडल के सदस्य रविवार को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन करेंगे. महाना ने शनिवार को सदन में बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव से कहा कि आप अयोध्या चलिए और हमारे साथ रामलला की दर्शन कीजिए.
दरअसल महाना ने सदन में बजट पर चर्चा के दौरान सपा प्रमुख अखिले यादव से कहा, ‘‘आप हमारे साथ कल अयोध्या चलिए.’’ इस पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘हमें भगवान श्री राम बुलाएंगे, तब जायेंगे.’’ बाद में योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा ‘‘अध्यक्ष जी ने आपको एक आमंत्रण दिया उसे आपने नकार दिया. अयोध्या आप जाना नहीं चाहते, आप अक्सर ब्रिटेन जाते हैं और आप जानते हैं कि आपके टिकट कौन बुक करता है.’’
सीएम योगी ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना
महाना ने शनिवार (10 फरवरी) को सदन में कहा कि सभी सदस्य बस से सुबह अयोध्या के लिए रवाना होंगे. राज्य विधानसभा में फिलहाल 400 विधायक हैं वहीं विधान परिषद में करीब सौ सदस्य हैं, लेकिन अयोध्या जाने वाले सदस्यों की सटीक संख्या की जानकारी नहीं मिल पाई है. एक अधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे अयोध्या हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में सभी सदस्य विधान भवन से सुबह आठ बजे 10 बस में रवाना होंगे.
बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में 22 जनवरी को हुई थी. जिसके बाद लगातार श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं और रामलला की दर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही नेताओं का भी आना जाना लगा हुआ है और इसको लेकर राजनीति भी देखी जा रही है. इस भी यूपी सदन में महाना ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया. जिसके जवाब में अखिलेश यादव ने उनके निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया. तो वहीं सीएम योगी ने भी अखिलेश पर निशाना साधा और कहा कि आप अयोध्या नहीं जाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: अब पूर्व CM कल्याण सिंह को भारत रत्न देने की मांग, बीजेपी विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा