अयोध्या. उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी रणनीति तैयार कर रही है. बीते विधानसभा चुनाव में सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा था.


सपा अध्यक्ष अखिलेश ने इन चुनावों में मिली करारी शिकस्त से सबक लेते हुए गठबंधन को लेकर अहम फैसला किया है. अखिलेश ने चुनाव के लिए बड़े दलों से किनारा कर छोटे दलों से हाथ मिलाने का फैसला किया है. अखिलेश ने साफ कहा कि उनकी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी.


पत्रकारों द्वारा गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा, "सपा छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी. बड़े दलों के साथ हमारा अनुभव अच्छा नहीं रहा." उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी."


पिछले चुनाव में मिली थी सिर्फ 49 सीटें
गौरतलब है कि 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था. इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी ने 403 में से 309 सीटों पर कब्जा जमाया था. वहीं, सपा ने 49, बसपा 18 और कांग्रेस ने सिर्फ 7 सीटें जीती थी.


ये भी पढ़ें:



यूपी में बन रहे रहे 30 नए मेडिकल कॉलेज, कोरोना पर WHO ने की तारीफ : योगी आदित्यनाथ


देहरादून: 9 महीने बाद हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा, आपस में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के पार्षद