UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देशभर में बड़ी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को लेकर कमर कस ली है. इस बीच देश में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. इस बीच सभी का ध्यान एनडीए को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों के इंडिया गठबंधन पर है. फिलहाल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर अपनी रणनीति साफ कर दी है.
दरअसल अखिलेश यादव दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रशिक्षण देते नजर आए. इस दौरान उन्होंने सीट बंटवारे पर बात करते हुए साफ कर दिया कि जो कैंडिडेट बीजेपी और एनडीए को हराने की हिम्मत रखता है. उसे इंडिया गठबंधन से टिकट मिलना तय है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बात करते हुए साफतौर पर बताया कि 'बीजेपी को हराइए, NDA को हराइए, PDA को आगे बढ़ाईए, 'INDIA' की टिकट लीजिए.'
बीजेपी को हराने वाले को मिलेगा टिकट
अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन में सीटों के झगड़े को लेकर आगे कहा कि 'जो जीतने वाला है, हम पीछे नहीं हटेंगे, उसे टिकट दिया जाएगा. तो ऐसे में सीटों का झगड़ा ही खत्म हो जाता है.' उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी का समीकरण अच्छा है और उनके प्रत्याशी के जीतने की कंडीशन है तो उनकी पार्टी के कैंडिडेट को टिकट दिया जाएगा. वहीं ऐसा ही दूसरी पार्टी के प्रत्याशी के साथ होगा.
बीजेपी को हराना है लक्ष्य
उन्होंने यह साफ करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में ऐसे किसी भी कैंडिडेट को पीछे नहीं करेगी जो बीजेपी को हरा रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बीजेपी को हराने के लिए कोई दल उनका सहयोग चाहता है, तो ऐसे में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से उसका साथ देगी. वहीं उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में अपना लक्ष्य भी साफ कर दिया है. उनका कहना है कि उनका लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर हराना है.
यह भी पढ़ेंः
Indian Air Force Day: प्रयागराज में आज एयर फोर्स डे की फुल ड्रेस रिहर्सल, एयर शो में दिखेगा 100 विमानों का दमखम