UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश (Akhilesh Yadav) बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. अपराध, महंगाई और महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाने के बाद अब उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) की पोल खोली है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पीएम मोदी की महात्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. 296 किलोमीटर के दायरे में फैले एक्सप्रेसवे से अब दिल्ली से चित्रकूट जाने का समय लगभग आधा होने का दावा किया गया है.


अब अखिलेश यादव के निशाने पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे


आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से गुजरने के बाद अखिलेश यादव ने 'नाम बदलजीवी' सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि आज चलकर और देखकर हिचकोलों भरा-डगमग अनुभव हुआ. उन्होंने यूपी सरकार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का नाम बदलने की सलाह दी. अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर ‘भ्रष्टाचार एक्सप्रेस-वे’ कर दिया जाना चाहिए. बता दें कि अखिलेश यादव बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में आई दरारों का मुद्दा पहले भी उठा चुके हैं.



ट्विटर पर फोटो शेयर कर बीजेपी सरकार की खोली पोल


उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. गुणवत्ता के लिए सपा को सलाहकार बनाने तक की नसीहत दे डाली थी. अखिलेश यादव का निशाना बीजेपी सरकार को चुभ गया. आरोप पर पलटवार करने की जिम्मेदार योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को सौंपी गई. हरदोई दौरे पर गए अनिल राजभर ने अखिलेश यादव को जन भावनाओं का आदर करने की नसीहत दी.


उन्होंने बयान पर कहा था कि विपक्ष का विरोध करना फैशन बन गया है. कन्नौज में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में लूट हुई है. कोई कल्पना कर सकता है कि प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन के बाद बारिश से गड्ढे हो जाएं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि नकल करने के लिए भी अकल चाहिए होती है, बिना अकल के नकल नहीं करनी चाहिए.


Basti Ginger Stolen: टमाटर पर महंगाई की मार के बाद अब अदरक की बारी, लाखों रुपए का 50 बोरी ट्रक से चोरी