UP Politics: सपा और कांग्रेस के बीच की बयानबाजी ने लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) में टूट की संभावना बना दी थी. अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिगड़ी स्थिति को संभालने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मदद की जरूरत होने पर समाजवादी पार्टी साथ देगी. शनिवार को हरदोई पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन बचाने की हर संभव कोशिश होगी. उन्होंने मंच से कांग्रेस के खिलाफ नाराजगी का इजहार सार्वजनिक नहीं किया.
कांग्रेस से तल्खी के बीच अखिलेश यादव का बड़ा बयान
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की एकतरफा घोषणा होने पर अखिलेश यादव की झल्लाहट साफ दिखी थी. उनकी नाराजगी के बाद सपा नेता आक्रामक हो गए थे. कांग्रेस ने भी हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. हरदोई में अखिलेश यादव गठबंधन के प्रति नरम दिखे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता का हमारे पास संदेश आया है. इसलिए बड़े नेता की बात माननी पड़ेगी. अखिलेश यादव सपा के दो दिवसीय लोक जागरण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.
सपा नेताओं की बयानबाजी पर विराम लगने की उम्मीद
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जरूरत महसूस होने पर समाजवादी पार्टी साथ देने में पीछे नहीं हटेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में केंद्र की सरकार को सत्ता से बेदखल करना बड़ी चुनौती है. इसलिए बड़ी चुनौती का मुकाबला करने के लिए विपक्षी मोर्चा को हर संभव बचाने की कोशिश की जाएगी.
सपा मुखिया ने अजय राय के बयान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बुजुर्ग होते हैं, लेकिन उनके संस्कार गलत होते हैं. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को लोकसभा चुनाव एकजुटता और ताकत के साथ लड़ने की नसीहत दी. अखिलेश यादव के बदले रुख से माना जा रहा है कि सपा नेताओं की कांग्रेस के खिलाफ आक्रमकता पर विराम लगेगा.