अखिलेश यादव बोले- सपा के हैं भगवान राम, परिवार के साथ करूंगा मंदिर के दर्शन
अखिलेश यादव ने कहा कि भगवान विष्णु के जितने भी अवतार हैं. वह सारे भगवान को मानते हैं और जब भगवान राम अयोध्या आए थे तो उनके ऊपर पारिजात के फूलों की वर्षा की गई थी इसीलिए उनकी सरकार में सबसे पहले अयोध्या में पारिजात के वृक्ष लगाए गए.
![अखिलेश यादव बोले- सपा के हैं भगवान राम, परिवार के साथ करूंगा मंदिर के दर्शन sp chief akhilesh yadav says we are ram bhakts would soon visit Ayodhya with family members ann अखिलेश यादव बोले- सपा के हैं भगवान राम, परिवार के साथ करूंगा मंदिर के दर्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/15165438/AkhileshYadav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अयोध्या. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भगवान राम सपा के हैं. हम राम भक्त और कृष्ण भक्त हैं. अयोध्या पहुंचे अखिलेश ने ये भी कहा कि राम मंदिर बनने के बाद वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दर्शन करने आएंगे. उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु के जितने भी अवतार हैं. वह सारे भगवान को मानते हैं और जब भगवान राम अयोध्या आए थे तो उनके ऊपर पारिजात के फूलों की वर्षा की गई थी इसीलिए उनकी सरकार में सबसे पहले अयोध्या में पारिजात के वृक्ष लगाए गए.
"फैजाबाद में सपा सरकार ने कराए विकास कार्य" अखिलेश ने कहा कि अयोध्या और फैजाबाद में जो भी विकास कार्य हुए हैं, वह सब उन्हीं के कार्यकाल में हुए हैं. अयोध्या और फैजाबाद में जो विकास कार्य को गति दी गई थी वह आज भी जनता को याद है. समाजवादी लोग इस बात को जानते हैं.
अखिलेश ने कहा, "घाटों पर जो दिए जलाए जाते हैं, उन घाटों को किसने सुंदर बनाया? लाइट किसने लगवाई? बीजेपी ने बिजली में क्या सुधार किया? एक भी पावर स्टेशन नहीं बना. अब सरकार के पास इस पर कोई जवाब नहीं है.
आजम खान के बचाव में आए अखिलेश अखिलेश ने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान का बचाव भी किया. उन्होंने कहा कि आजम खान के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज किए गए हैं. बीजेपी ने ऐसे अधिकारी पोस्ट किए जिनके जरिए आजम खान पर दबाव बनाया गया. अखिलेश ने कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है. आजम खान जल्द छूटकर आएंगे. सपा उनके साथ खड़ी है.
ये भी पढ़ें:
यूपी में बन रहे रहे 30 नए मेडिकल कॉलेज, कोरोना पर WHO ने की तारीफ : योगी आदित्यनाथ
मिशन 2022: बड़े नहीं छोटे दलों के साथ चुनावी रण में उतरेगी सपा, अखिलेश ने बताई वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)