Opposition Meeting in Mumbai: मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की की बैठक का आज दूसरा दिन है. इस बैठक में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जा रही है. माना जा रहा है कि बैठक में गठबंधन के संयोजक और तमाम पदाधिकारियों के नाम पर भी मुहर लग सकती है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी चाचा राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) के साथ इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बैठक की कई तस्वीरें सामने आई है, जिसमें तमाम नेता गठबंधन को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं वहीं इन तमाम नेताओं के बीच सपा अध्यक्ष का भी एक अलग अंदाज देखने को मिला है. 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की है. जिसमें वो गठबंधन के अन्य नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं. इनमें से एक तस्वीर में वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले भी दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में अखिलेश यादव चाचा राम गोपाल के साथ बैठे हैं और आप सांसद राघव चड्ढा उनसे बात करते हुए दिख रहे हैं. 



अखिलेश यादव ने शेयर की तस्वीरें


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, ‘INDIA’ कारवां है हर एक उसका जो ‘दिल से चाहे देश को’… ये चलता जाएगा… बढ़ता जाएगा… जीत का परचम लहराएगा!!!" इससे पहले सपा अध्यक्ष में मुंबई में हुई पहले दिन की बैठक को काफी अच्छा बताया था और कहा कि बैठक काफी अच्छी रही है, सीट शेयरिंग पर भी चर्चा होनी चाहिए, वो जल्द इसे लेकर बात करेंगे. 


बैठक से पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भूमिका है. यूपी में 80 सीटे हैं. सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इंडिया गठबंधन की बैठकें लगातार हो रही हैं. पूरे देश की जनता को भरोसा है कि इस बार बीजेपी देश से बाहर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि 'जो लोग 2014 में आए थे वो 2024 में चले जाएंगे.' 


UP News: वन नेशन, वन इलेक्शन पर सपा की प्रतिक्रिया, कहा- 'क्षेत्रीय दलों को समाप्त कर देना चाहती है बीजेपी'