Noida News: 'जाति जनगणना के बिना संभव नहीं सामाजिक न्याय', अखिलेश का लोकसभा चुनाव को लेकर ये दावा
UP News: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोएडा में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने बीजेपी को हटाने का मन बना लिया है.
Akhilesh Yadav Noida Visit: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार (1 अक्टूबर) को नोएडा के दौरे पर रहे. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नोएडा के विकास में समाजवादी पार्टी की सबसे बड़ी देन है. सपा चीफ ने इस दौरान जाति जनगणना की भी मांग की.
अखिलेश यादव ने कहा कि अब हर तरफ से ये बात आने लगी है कि जातिगत जनगणना हो. जातीय जनगणना के बिना सामाजिक न्याय संभव नहीं है. नोएडा को लेकर उन्होंने कहा कि ये नोएडा न जाने कहां पहुंचा जा रहा है. कई बार लगता है कि आस-पास के जितने इलाके हैं उनसे आगे निकल जाएगा. नोएडा में न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश के कई क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर लोग रहते हैं.
"नोएडा के विकास में सपा ने निभाई अहम भूमिका"
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि अभी जो बुनियादी ढांचा हम देखते हैं, हर सरकार ने इस क्षेत्र को बेहतर बनाने का प्रयास किया है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बुनियादी ढांचे के लिए नीतियां बनाने में सपा ने प्रमुख भूमिका निभाई है. जिन्हें हम आज पूरा होते हुए देख रहे हैं.
"जनता ने बीजेपी को हटाने का मन बना लिया"
अखिलेश यादव ने कहा कि देश की जनता इस बार बीजेपी को हटाएगी और खासकर उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी को हटाने का मन बना लिया है. इंडिया गठबंधन जो रणनीति बना रहा है, मुझे उम्मीद है कि भारत की जनता बीजेपी को हटा देगी. पीडीए मिलकर के बीजेपी को हराएगी. हमने सारी चीजें चिन्हित कर ली हैं. अगर आप होमवर्क नहीं करेंगे तो आप बीजेपी को नहीं हरा पाएंगे.
"बीजेपी घोसी की हार से नहीं उबरी"
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में समाजवादी लोग बीजेपी को हराने के लिए सहयोग करेंगे. हम पश्चिमी यूपी में बीजेपी को हराने का काम करेंगे. घोसी में उपचुनाव में जनता ने बीजेपी को 50,000 वोटों से हरा दिया. बीजेपी घोसी की हार से उबरी नहीं है. जो भी बीजेपी को हराना चाहेगा हम उसे साथ लेंगे.
ये भी पढ़ें-
UP News: सीतापुर पहुंचे सीएम योगी का एलान, 'अयोध्या की तर्ज पर करेंगे नैमिषारण्य का विकास'