लखनऊ: बिहार चुनाव प्रचार का शंखनाद करते हुए बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को वर्चुअल रैली की. इस रैली के जरिए शाह ने एक तरफ मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, तो वहीं दूसरी तरफ विरोधियों पर करारा प्रहार किया. इसके अलावा शाह ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनने का भी दावा किया. बीजेपी की इस रैली को लेकर तमाम विरोधी दलों ने हमला बोला है. वही, अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर धनबल का प्रदर्शन और उपयोग कर विपक्ष का मनोबल तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.
अखिलेश ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि झारखंड में बुरी तरह चुनाव हार चुकी भाजपा बिहार में भी जनता का विरोधी रुख़ समझ रही है, इसीलिए वो 150 करोड़ रुपए की ‘वर्चुअल रैली’ करके अपने धन-बल का प्रदर्शन कर विपक्ष का मनोबल तोड़ना चाहती है. बिहार में भाजपा का तथाकथित गठबंधन गुटबाज़ी और परस्पर अविश्वास का त्रिकोण बन गया है.
शाह का राजद पर निशाना
रैली के जरिए अमित शाह ने अपने ही अंदाज में राजद पर भी वार किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने 2.5 करोड़ लोगों को घर दिए, 10 करोड़ घरों में शौचालय बनवाए. आयुष्मान के जरिए करोड़ों लोगों ने इलाज कराया. ऊर्जा के क्षेत्र में उपलब्ध्यिों की चर्चा करते हुए कहा कि पहले लालटेन जलानी पड़ती थी, अब लालटेन का जमाना चला गया. आज एलईडी बल्ब का जमाना है.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली के सीएम केजरीवाल की तबीयत खराब, खुद को किया आइसोलेट, कल होगा कोरोना टेस्ट