Akhilesh Yadav के तेवर तल्ख हुये, कहा- '2022 में चुनाव नहीं लोकतांत्रिक क्रांति होगी'
यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव का रुख सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर सख्त होता जा रहा है. उन्होंने ट्वीट करते हुये लोकतात्रिक क्रांति की बात कह दी.
![Akhilesh Yadav के तेवर तल्ख हुये, कहा- '2022 में चुनाव नहीं लोकतांत्रिक क्रांति होगी' SP Chief Akhilesh Yadav strong Remark over UP assembly election Lucknow Uttar Pradesh Akhilesh Yadav के तेवर तल्ख हुये, कहा- '2022 में चुनाव नहीं लोकतांत्रिक क्रांति होगी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/5bf393ed1053f00f062f0876b826369e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने मौजूदा सरकार पर सवाल उठाते हुये कहा कि, आज की विघटनकारी रूढ़िवादी नकारत्मक राजनीति सत्ता के विरुद्ध महिला व युवाओं की नई राजनीति जन्म ले रही है. यही नहीं, आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ी बात कही. ट्वीट करते हुये उन्होंने लिखा कि, 2022 में यूपी में चुनाव नहीं लोकतांत्रिक क्रांति होगी.
उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा कि, आज की विघटनकारी-रूढ़िवादी नकारात्मक राजनीति सत्ता के विरुद्ध एकजुट शोषित, उपेक्षित, उत्पीड़ित, अपमानित दलित, दमित, वंचित, ग़रीब, किसान, मज़दूर, महिला व युवाओं की ‘नयी राजनीति’ जन्म ले रही है. 2022 में उप्र में चुनाव नहीं लोकतांत्रिक क्रांति होगी.
आज की विघटनकारी-रूढ़िवादी नकारात्मक राजनीति सत्ता के विरुद्ध एकजुट शोषित, उपेक्षित, उत्पीड़ित, अपमानित दलित, दमित, वंचित, ग़रीब, किसान, मज़दूर, महिला व युवाओं की ‘नयी राजनीति’ जन्म ले रही है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 30, 2021
2022 में उप्र में चुनाव नहीं लोकतांत्रिक क्रांति होगी। pic.twitter.com/44j5ajuQK2
बीजेपी पर भड़की सपा
अपने ट्वीट में अखिलेश यादव बेहद तल्ख दिखाई दिये. बता दें कि, यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर अराजकता करने के आरोप लगाये हैं. यही नहीं, सपा का कहना है कि, कई जिलों में उनके उम्मीदवारों को नामांकन तक करने नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें.
महोबा में 13 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप, चार लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)