UP Politics News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को जातिगत जनगणना (Census) से लेकर यूपी के इन्वेस्टर्स समिट (Investors Summit) पर अपनी राय रखी. उन्होंने इन्वेस्टर्स समिट पर यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग लंदन से इन्वेस्टमेंट ला रहे थे, अब जिले से इन्वेस्टमेंट लाने की बात करने लगे हैं. अखिलेश यादव ने जनगणना पर कहा, 'जब तक जनगणना नहीं होगी न्याय नहीं मिल सकता है. मुझे खुशी है कि नीतीश कुमार जी ने जातीय जनगणना का काम आगे बढ़ाया है.' वहीं, बीजेपी पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वह कभी पिछड़ों और दलितों को हक और सम्मान नहीं देना चाहती है.
जनेश्वर मिश्रा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अखिलेश यादव ने कहा, 'जिस तरह से नफरत बढ़ रही है और अन्याय हो रहा है, उससे बचने का रास्ता जनेश्वर मिश्र जी ने बताया था.' यूपी की मौजूदा सरकार पर तीखे हमले करते हुए अखिलेश ने कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्क और लोहिया पार्क को बर्बाद कर दिया गया. जनेश्वर मिश्र पार्क की नाव संगम पहुंचा दी. मां गंगा के ऊपर जो क्रूज चल रहा है, उसमें बार है और शराब परोसी जा रही है. क्या बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में यह प्रस्ताव पारित होगा कि मां गंगा के ऊपर चलने वाले क्रूज पर शराब न परोसी जाए.
पार्क का आक्सीजन न खराब करे बीजेपी - अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी के लोगों की तबीयत खराब होती है, तब वो लोहिया पार्क और जनेश्वर मिश्रा पार्क आते हैं. मैं उनसे कहूंगा कि यहां की ऑक्सीजन को कम-से-कम खराब न करें.' इन्वेस्टर्स समिट पर अखिलेश ने कहा कि जो लोग लंदन से इन्वेस्टमेंट ला रहे थे, अब जिले से इन्वेस्टमेंट लाने की बात करने लगे हैं. कितने देशों में टहलने के बाद वहां से निवेश नहीं आ रहा तो जिलों की बात कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में विज्ञापन दिया जा रहा है कि 17 लाख करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट आया है. जब सारा इन्वेस्टमेंट मध्य प्रदेश को मिल गया तो उत्तर प्रदेश में क्या मिलेगा.' अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी कहती है कि हम 50 साल राज करेंगे. ऐसा कहने वाले हो सकता है उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटें हार जाएं.
ये भी पढ़ें -