Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ सपा का 'किसान घेरा', अखिलेश बोले- बीजेपी ने किया बड़ा छलावा
सपा प्रदेशभर में 'किसान घेरा' कार्यक्रम कर रही है. कार्यक्रम के तहत जगह-जगह सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की और बीजेपी पर निशाना साधा.
मुरादाबाद. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है. दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले किसानों के प्रदर्शन का आज 31वां दिन है. किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं. यूपी में भी विपक्ष बीजेपी पर निशाना साधने से नहीं चूक रहा है. इसी सिलसिले में आज सपा प्रदेशभर में 'किसान घेरा' कार्यक्रम कर रही है. कार्यक्रम के तहत जगह-जगह सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की और बीजेपी पर निशाना साधा.
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथ भी लिया. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, "आज प्रदेश भर में काले कृषि कानूनों के विरोध में सपा द्वारा आयोजित ‘किसान-घेरा’ कार्यक्रम में लाखों किसानों ने भागीदारी कर जता दिया है कि भाजपा लाख झूठ बोले पर वो समझ गये हैं कि कृषि-क़ानून एक बड़ा छलावा हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सपा के हर नेता एवं कार्यकर्ता को बधाई!"
आज प्रदेश भर में काले कृषि क़ानूनों के विरोध में सपा द्वारा आयोजित ‘किसान-घेरा’ कार्यक्रम में लाखों किसानों ने भागीदारी कर जता दिया है कि भाजपा लाख झूठ बोले पर वो समझ गये हैं कि कृषि-क़ानून एक बड़ा छलावा हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सपा के हर नेता एवं कार्यकर्ता को बधाई! pic.twitter.com/Hin7ZsCPYi
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 26, 2020
नए कानूनों में किसानों का ख्याल नहीं : सपा सांसद मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने भी अपने संसदीय क्षेत्र के भोजपुर इलाके में किसान चौपाल का आयोजन किया. एसटी हसन ने सरकार द्वारा लाए कृषि कानून को किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा, "पूरे देश में आज किसान परेशान हैं. किसान को अपने भविष्य की चिंता है. सरकार ने देश की सारी चीजें गिरवी रख दी हैं. अब किसान की जमीन भी गिरवी रखी जाने वाली है. जो सरकार ने कानून बनाया है उसमें गरीब का कोई ख्याल नहीं रखा गया है. हम इस कानून का पुरजोर विरोध करते हैं."
ये भी पढ़ें: