सीएम योगी की सेल्फी पर अखिलेश का तंज- शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले किसी और का है
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी की सेल्फी पर तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है. काम भले ही किसी और का है.
लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा में लहचूरा बांध का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद वहां सेल्फी ली थी. सीएम योगी की सेल्फी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है. वहीं, सीएम की सेल्फी पर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, "शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले किसी और का है." अखिलेश ने अपने ट्वीट में एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने दावा किया कि लहचूरा बांध का निर्माण सपा सरकार में कराया गया था. जिसको लेकर उन्होंने सीएम योगी पर पलटवार किया.
शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले किसी और का है! pic.twitter.com/0Edk8d0bxo
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 11, 2021
योगी ने किया बुंदेलखंड का दौरा गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने महोबा जिले में लहचूरा बांध पहुंचकर अर्जुन सहायक परियोजना का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में हर घर नल-हर घर जल योजना के तहत पेयजल उपलब्धता का काम चल रहा है. महोबा में योगी ने कहा कि 3600 करोड़ रुपये की लागत से अर्जुन परियोजना शुरू होने जा रही है. इस परियोजना से पांच-छह लाख लोगों को लाभ मिलेगा. योगी ने ये भी कहा कि बुंदेलखंड की धरती आने वाले दिनों में सोना उगलेगी. इस दिशा में अर्जुन सहायक परियोजना की बड़ी भूमिका होगी. बुंदेलखंड को जिस विकास की आस थी, उसे वह हक मिलना ही चाहिए.
सुंदर परिवेश, सुशासन और सम्मान 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' की यही है पहचान आइए, उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास की यात्रा में हम सभी साथ चलें... pic.twitter.com/PsVKK9X9bF
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 10, 2021
ये भी पढ़ें: