Ghosi Bypoll 2023: BJP प्रत्याशी पर स्याही फेंकने की घटना पर अखिलेश ने कही बड़ी बात, यूपी पुलिस पर साधा निशाना
Dara Singh Chauhan Ink Attack: घोसी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पर चुनाव प्रचार के दौरान स्याही फेंकी गई थी. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर निशाना साधा है.
Akhilesh Yadav Reaction on Dara Singh Chauhan: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोसी सीट पर उपचुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के ऊपर काली स्याही फेंकी गई. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसे लेकर यूपी की राजनीति काफी गरमा गई है. एक ओर बीजेपी इसे लेकर सपा प्रत्याशी सुधाकर पर आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल इस मामले पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए यूपी पुलिस के साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा है.
फिरोजाबाद में मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा 'इस तरह का व्यवहार किसी राजनेता के साथ किया जाता है तो यह काफी दुखद घटना होती है.' उन्होंने यूपी पुलिस पर सवाल करते हुए कहा है कि 'आखिरकार भारतीय जनता पार्टी की पुलिस फोर्स क्या कर रही थी?'. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि 'आज के समय पर कोई तरह से इंक फेक जाए और पकड़ा ना जाए. उसकी किसी को जानकारी ही नहीं हो पाए. कहीं ऐसा तो नहीं बीजेपी दूसरे दल पर आरोप लगा रही हो.
बीजेपी को सबक सिखाएगी घोसी की जनता
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी इसलिए आरोप लगा रही है क्योंकी घोसी की जनता जागरुक हो गई है. उन्होंने कहा कि घोसी के लोग इस बार बीजेपी को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं. इसे लेकर अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा 'अपने ने ही अपनों पर दाग लगाया… इंक काण्ड में हर बार दोषी पकड़ा गया पर ये वाला हाथ क्यों नहीं आया? हारती हुई भाजपा सहानुभूति पाकर घोसी उपचुनाव जीतना चाहती है. ये खेल अब पुराना हो गया है, अब जनता सब समझती है.'
प्रचार के दौरान दारा सिंह पर फेंकी गई स्याही
बता दें कि मऊ की विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने हाल ही में सपा का दामन छोड़कर आए दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है. जो की मऊ के थाना सराय लखांशी क्षेत्र के अदरी गांव के पास प्रचार करने पहुंचे थे. जहां उनके स्वागत के दौरान किसी ने उन पर स्याही फेंक दी. फिलहाल स्याही फेंकने वाला युवक मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: मेरठ से चुनावी बिगुल फूंकेंगे जयंत चौधरी, पश्चिमी यूपी के लिए RLD ने बनाई ये खास रणनीति