Israel-Hamas War: इजरायल और हमास की जंग जारी है और इजरायल की तरफ से लगातार गाजा पट्टी पर बमबारी की जा रही है. इसी बीच भारत सहित पश्चिमी मुल्कों की तरफ से लगातार इजरायल को समर्थन मिल रहा है. वहीं अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर बीजेपी पर तंज कसा है. 


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि "भारत की जनता और उत्तर प्रदेश की जनता इस बार भाजपा का सफाया करने जा रही है. आज देश में महंगाई की बात नहीं हो रही है बस आज तो इजरायल का झंडा लगा दो उसी को दिखाकर जनता को ठगा जा रहा है." अखिलेश यादव ने इजरायल फिलिस्तीन लड़ाई पर कहा कि "हम किसी भी लड़ाई के खिलाफ हैं अगर किसी की जान जाती है हम उसके विरोध में हैं.  हम किसी भी आतंकवादी के खिलाफ है. हम किसी भी आतंकवाद को कभी समर्थन नहीं देते."


समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "बड़े-बड़े निवेश, उद्योगपति आए थे. आज वह निवेश ज़मीन पर उतरे? कहीं कारखाने, उद्योग लगे हों तो बताएं. प्रधानमंत्री जी बुंदेलखंड में गए उन्होंने वहां से मिसाइल, टैंक, गोले बनने की बात कही थी. हम कह रहे हैं कि दीवाली आ रही कम-से-कम सुतली बम ही बना दो."


इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इजरायल और हमास के बीच हुई जंग को लेकर अपना पक्ष रखा था. अखिलेश यादव ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर स्पष्ट तौर पर कहा था कि- "हम जंग के खिलाफ हैं. यह लंबी लड़ाई है. ये लड़ाई कोई आज की नहीं है. इसका बहुत पुराना इतिहास है. समाजवादियों का हमेशा से जो पक्ष रहा है, जो सिद्धांत रहा है, वह आज भी है, हमारा पक्ष है कि किसी का नुकसान न हो."


Rampur Kartoos Kand: अदालत के फैसले से 13 साल बाद पुराने मामले की चर्चा शुरू, क्या है रामपुर का कारतूस कांड?