UP News: 'अब तो आंखें खुल गई होंगी', CM के काफिले की टक्कर पर दुख जताते हुए अखिलेश यादव का तंज
CM Fleet Accident Lucknow: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के समय आवारा जानवरों की समस्या से छुटकारा दिलाने का वादा किया था. जीवन पर बन आती है तब पता चलता है.
![UP News: 'अब तो आंखें खुल गई होंगी', CM के काफिले की टक्कर पर दुख जताते हुए अखिलेश यादव का तंज SP Chief Akhilesh Yadav taunt on CM Yogi Fleet car accident Says now Eyes will open UP News: 'अब तो आंखें खुल गई होंगी', CM के काफिले की टक्कर पर दुख जताते हुए अखिलेश यादव का तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/24/4f05fd59c7d27f972ca78000b03b20f91708795640910487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP CM Fleet Car Accident: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में आगे चलने वाली एंटी डेमो गाड़ी पलट गई. इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायल हो गए. जेसीपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया है कि डेमो कार के रास्ते में अचानक कुत्ता आ गया. कुत्ते को बचाने के चक्कर में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया. कुछ दूरी पर खड़े वाहनों से एंटी डेमो कार टकराकर पलट गई. हादसे को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अनाथ पशुओं की समस्या से जोड़ा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज खुद मुख्यमंत्री का काफिला हादसे का शिकार हुआ है. हादसे में कई लोगों के घायल होने पर उन्होंने चिंता जताई.
सपा प्रमुख ने हादसे को अनाथ पशुओं की समस्या से जोड़ा
सपा प्रमुख ने कहा छुट्टे पशुओं की समस्या उत्तर प्रदेश की कड़वी सच्चाई है. उम्मीद है कि अब बीजेपी सरकार की आंख खुल गई होगी. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि जिंदगी के सवाल में जुमलेबाजी नहीं करनी चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के समय आवारा जानवरों से छुटकारा दिलाने का वादा किया था. जीवन पर बन आती है तब पता चलता है. आम जनता की समस्या के लिए झूठ बोलना कभी खुद की जिंदगी पर भारी पड़ सकता है. इसलिए बीजेपी को हादसे से सबक लेना चाहिए.
अनाथ पशुओं की समस्या को गंभीरता से नहीं लेने की वजह से आज स्वयं मुख्यमंत्री जी का क़ाफ़िला हादसे का शिकार हुआ है और कई लोग घायल हुए हैं। दुखद भी, चिंतनीय भी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 24, 2024
पशुओं की समस्या उप्र का एक ख़तरनाक सत्य है। ये लोगों के जीवन का प्रश्न है।
आशा है अब तो आँखें खुल गई होंगी और चुनाव में…
वहीं इस हादसे को लेकर ज्वाइंट CP लॉ एंड ऑर्डर उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस की गाड़ियां चलती हैं, जिसमें इंटरसेप्टर और एंटी डेमो की गाड़ियां चलती हैं. स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि सड़क पर एक कुत्ता आ गया था, इंटरसेप्टर की गाड़ी उसे पार कर गई और पीछे की गाड़ियों को भी सूचित किया गया लेकिन उसके पीछे एक एंटी-डेमो गाड़ी थी जो इसके कारण असंतुलित हो गई और अन्य गाड़ी से टकरा गई. इस घटना में 5 पुलिसकर्मी और 6 सिविलियन घायल हुए हैं, उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है."
मुख्यमंत्री के काफिले में आगे चलनेवाली गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
बता दें कि एयरपोर्ट से लौटते समय अर्जुनगंज में मरी माता मंदिर के पास काफिले में आगे चल रही गाड़ी दुर्घटाग्रस्त हो गई. एंटी डेमो कार के रास्ते में अचानक कुत्ता आने की वजह से हादसा हो गया. हादसे में पांच पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 5 घायलों का लोहिया और 6 का केजीएमयू अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)