समाजवादी पार्टी मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव हुए, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गये. उन्होंने यह जानकारी ट्वीट कर दी.
![समाजवादी पार्टी मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव हुए, खुद ट्वीट कर दी जानकारी SP Chief Akhilesh Yadav tested corona positve समाजवादी पार्टी मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव हुए, खुद ट्वीट कर दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/04/99e9038c66eea57bcf65fd74bb5b2280_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुये कहा कि, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने खुद को आईसोलेट कर लिया है और घर पर ही उपचार हो रहा है.
उन्होंने जानकारी देते हुये लिखा कि, पिछले दिनों जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे निवेदन है कि वे सभी जांच करा लें. अखिलेश यादव ने संपर्क में आए सभी लोगों से आइसोलेशन में रहने की विनती भी की.
अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 14, 2021
पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।
वहीं, योगी सरकार में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी कोरोना पॉजिटिव हुये हैं. आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. मंगलवार को बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 18,021 मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी.
सीएम ऑफिस पहुंचा कोरोना वायरस
कोरोना वायरस का प्रकोप अब यूपी के सीएम ऑफिस तक पहुंच गया है. इसी वजह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उनके कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सीएम अब सभी कार्य वर्चुअली करेंगे.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)