Akhilesh Yadav News: समाजवाद के बड़े नेता लोक नायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश यादव लखनऊ में जेपीएनआईसी की बाउंड्री को फांद कर अंदर घुसे और जेपी को माल्यार्पण किया. इस मामले पर जमकर सियासत भी देखने को मिल रही है. बीजेपी सवाल उठा रही है कि जब वहां पर किसी को जाने की इजाजत नहीं थी, गेट बंद था तो फिर सपा अध्यक्ष वहां क्यों गए, वो पार्टी कार्यालय में भी श्रद्धाजंलि दे सकते हैं. अब इस कूद फांद पर अखिलेश यादव ने खुद प्रतिक्रिया दी है. 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि वो आखिर क्यों जेपीएनआईसी की बाउंड्री को कूदकर अंदर गए थे. अखिलेश ने कहा कि  लोग यहां आते तो समाज के लोगों में ये संदेश जाता कि आखिरकार जेपी नारायण जी ने क्या किया है. लोगों को प्रेरणा मिलती, लेकिन आपने उस म्यूजियम को ही बर्बाद कर दिया, ऐसा इसलिए किया कि आप लोगों को उसे देखने ही देना नहीं चाहते हैं.


जेपीएनआईसी को लेकर कही ये बात


अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, बड़े भरोसे के साथ, हमने सपना देखा था कि उनका एक विश्वस्तरीय म्यूजियम बने और इसलिए ये म्यूजियम बनाया था. ये सरकार सबके सपने तोड़ती है, ये सरकार सपने तोड़ने वाली सरकार है. उन्होंने वहां पर ताला क्यों लगवाया...? एक दिन पहले ही वहां टीन शेड क्यों लगवाई.? और अधिकारियों के ये निर्देश क्यों दिए कि कोई भी समाजवादी पार्टी के लोग वहां नहीं जा सकता.


जेपीएनआईसी में कूदकर क्यों गए अखिलेश?


अखिलेश ने कहा कि, जेपी को याद करके, जिन्होंने हमें लाल टोपी दी उनके लिए मैं उस बाउंड्री पर चढ़कर गया. अगर जेपी के लिए ये करना पड़ा तो क्या किया.. हमने, कुछ भी नहीं किया, उनका योगदान बहुत बड़ा है, उन्होंने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था, जिन्होंने कांग्रेस को दिल्ली से हटा दिया था.




अखिलेश यादव ने सरकार पर जेपीएनआईसी को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया और कहा कि ये सरकार जो नुकसान करता है उसकी जेब से ही भरपाई करती हैं तो क्या सीएम योगी आदित्यनाथ जेपीएनआईसी को हुए नुकसान की भरपाई अपने वेतन से करेंगे.


Lok Sabha Election 2024: संजय निषाद ने BJP के इन नेताओं को बताया 'घुसपैठिया', कहा- '2024 के वोट को कर रहे हैं खराब'