लखनऊ: कृषि कानून को लेकर किसान आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है. उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के किसान अपनी मांग मनवाने के लिये दिल्ली कूच कर रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों का समर्थन करते हुये शायराना अंदाज में ट्वीट किया. उन्होंने इसके जरिये सरकार पर भी निशाना साधा और किसान आंदोलन को लेकर सभी से एकजुट होने की अपील की.
सरकार पर साधा निशाना
सपा मुखिया ने ट्वीट करते हुये लिखा कि, ''किसान संग अवाम है, हर नारी-नौजवान है, दंभी सत्ता के ख़िलाफ़ एकजुट हिंदुस्तान है''. अखिलेश ने सरकार को अहंकारी बताते हुये कहा कि सभी लोग इस सत्ता के खिलाफ एक हों. यही नहीं, उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि हिंदुस्तान की जनता से अपील की, कि वे किसानों के साथ खड़े हों.
आज भी बातचीत के लिये बुलाया
गौरतलब है कि किसान कृषि कानून से जुड़े तीन बिलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर वे दिल्ली की सीमा से जुड़े इलाकों में धरने दे रहे हैं. हालांकि सरकार किसानों से लगातार बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है. वहीं, आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की. किसानों के प्रतिनिधिमंडल को सरकार ने आज दो बजे बातचीत के लिये बुलाया है.
ये भी पढ़ें.