Varanasi News: वाराणसी में 'पप्पू की अड़ी' पर अखिलेश यादव ने ली चाय की चुस्की, PM मोदी की फोटो देख किया चीयर्स
UP News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दुकान पर पहुंचकर दुकानदार से पूछा कि यहां सपा वालों के पोस्टर नहीं दिखाई दे रहे हैं.
Akhilesh Yadav Pappu Tea Stall: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Akhilesh Yadav) पहुंचे. इस दौरान पहले अखिलेश यादव दर्शन-पूजन के लिए बाहर निकले और फिर वाराणसी के अस्सी में मशहूर पप्पू की चाय की अड़ी पर चाय पीते नजर आए. यह चाय की दुकान इसलिए भी फेमस है कि 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां चाय पी थी. जब अखिलेश यादव यहां पहुंचे तो उन्होंने दुकान पर मौजूद लोगों से बात की और उनका हालचाल जाना.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नींबू की मसालेदार चाय बनवाई और पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो को देखकर चीयर्स किया. सबसे मजेदार बात यह थी कि दुकान पर पहुंचकर अखिलेश यादव ने दुकानदार से पूछा कि यहां सपा वालों के पोस्टर नहीं दिखाई दे रहे हैं? दरअसल, अखिलेश यादव ने यह सवाल इसलिए किया क्योंकि वहां पर पीएम मोदी समेत अलग-अलग नेताओं की फोटो लगी हुई थी.
मसालेदार चाय की चुस्की लेते नजर आए अखिलेश यादव
बता दें कि अखिलेश यादव अपने वाराणसी दौरे पर काफी एक्टिव नजर आए. वहीं लोगों से उनका हाल चाल पूछते हुए मसालेदार चाय की चुस्की भी ली. साथ ही वहां मौजूद लोग अखिलेश भैया जिंदाबाद के नारे भी लगाते हुए नजर आए. इससे पहले अखिलेश यादव अपने गाजीपुर और बलिया दौरे पर थे और इसके बाद वाराणसी पहुंचे.
वाराणसी में पप्पू की चाय की अड़ी इसलिए भी फेमस है क्योंकि 2022 के विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां चाय की चुस्की ली थी और साथ ही यहां बैठक लगाई थी. तभी से ये चाय की दुकान काफी फेमस हो गई. जब कोई नेता वाराणसी आते हैं तो वो पप्पू की चाय की अड़ी पर चाय पीने जरूर आते हैं. यही वजह है कि अखिलेश यादव भी यहां आने से खुद को रोक नहीं पाए और पप्पू की चाय की अड़ी पर पहुंचकर मसालेदार चाय के मजे लिए.
यह भी पढ़ें:-