Akhilesh Yadav Varanasi Visit: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varanasi) पहुंचे. यहां रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने बड़ा बयान दे डाला. सपा प्रमुख ने कहा कि रामचरितमानस पर बहस बहुत बड़ी है. यह लड़ाई पांच हजार साल पुरानी है, लड़ाई चलती रहेगी. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी तो जाति जनगणना की लड़ाई लड़ेगी. 


सपा की बनाई सड़क से लखनऊ पहुंची प्रतिमा


राजधानी लखनऊ में लक्ष्मण जी की प्रतिमा लगाए जाने पर भी अखिलेश यादव ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमने लक्ष्मण जी की प्रतिमा नहीं देखी है. बस प्रतिमा आते हुए देखने को मिली है. अपने पथ पर समाजवादी पार्टी द्वारा बनाए गए एक्सप्रेस-वे पर वही मूर्ति आते हुए देखी. 


ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर कसा तंज


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत के दौरान शुक्रवार से होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर तंज कसा है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगर आप भी सूट और टाई पहन कर जाओगे तो ये एमओयू करा लेंगे. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट के बहाने केवल जनता के साथ धोखा दिया जा रहा है. प्रश्न भी उठाया, पिछले साल के इन्वेस्टर मीट में जितने एएमयू हुए थे, उनमें से कितने जमीन पर उतरे हैं. 


गंगा सफाई अभियान पर भी साधा निशाना


गंगा सफाई पर चुटकी लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गंगा सफाई के नाम पर कितना पैसा पानी में बह गया. वहीं सुभासपा के साथ फिर से गठबंधन करने के सवाल पर वे बचते नजर आए. उन्होंने शिवपाल यादव के पार्टी में आने पर कहा कि वह पार्टी के साथ हैं. इसके साथ ही वाराणसी के विकास पर भी उन्होंने कई प्रश्न उठाए. अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने कहा था कि सरकार बनी तो पत्रकारों को फ्री में वाराणसी दिखाऊंगा, लेकिन मेरी सरकार नहीं बनी. इस वजह से आप गूगल पर ही देखो.


बीजेपी से ज्यादा धोखेबाज कोई पार्टी नहीं


लखनऊ का नाम बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी से ज्यादा धोखेबाज पार्टी कोई नही है. सपा नेता ने कहा कि लोक भवन, जहां मुख्यमंत्री जी बैठते हैं, उसे समाजवादी सरकार ने बनाया. नेताजी ने उसका उद्घाटन किया. अब उसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा लगा दी. स्टेडियम हमने बनाया, जिसमें मुख्यमंत्री ने शपथ ली. उसी स्टेडियम में मुख्यमंत्री जी अभी क्रिकेट देख रहे थे. मुख्यमंत्री जी को तो पता भी नहीं है कि नो बॉल क्या होती है और स्टांप कितने लगाए जाते हैं. कुछ मालूम नहीं है, बस मैच देखने गए थे.


यह भी पढ़ें: UP Politics: 'मिनी पाकिस्तान बनने जा रहा है पश्चिमी उत्तर प्रदेश', BJP नेता संगीत सोम ने आखिर क्यों कही ये बात?