UP News: भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला आज 29 नवंबर (रविवार) को खेला जा रहा है. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस मैच को देखने के लिए इकाना स्टेडियम पहुंचे हैं. वहीं इस मैच के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आज भी इंडिया जीतेगा और भविष्य में भी इंडिया ही जीतेगा.


इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में इकाना स्टेडियम को बनाया गया था आज पूरे विश्व ने यह मैच देखा. बीजेपी ने केवल इस स्टेडियम का नाम बदला है बल्कि इस स्टेडियम का हमने नाम भगवान के नाम पर रखा था. हमने इस स्टेडियम का नाम भगवान के नाम पर रखा था और बीजेपी ने इसको भी बदल दिया. आज इंडिया को जीतना चाहिए और इंडिया ही जीतेगी. मैं तो आज यह देखने आया था की कोहली अच्छी बैटिंग करें लेकिन उन्होंने निराश किया. मुझे भरोसा है की इंडिया टीम मैच जीतेगी. 


इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के मैच को देखने पहुंचे अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "सपा ने लखनऊ में सिर्फ ये स्टेडियम ही नहीं बनाया है बल्कि लखनऊ के लोगों के लिए आय और व्यवसाय बढ़ाने का एक और नया रास्ता खोला है. इससे अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से रोज़गार के लाखों अवसर पैदा हुए हैं, खेल-पर्यटन को नया बढ़ावा मिला है. होटल भरे हुए हैं, टैक्सी और खानपान के बिजनेस के साथ-साथ लखनऊ की प्रसिद्ध चिकनकारी के सभी बाजार गुलजार हैं. साथ ही लखनऊ की तहजीब से पर्यटक दो-चार हो रहे हैं और इकाना स्टेडियम की खूबसूरती देखकर लोग कह रहे हैं: मुस्कुराइए कि आप इकाना में है!" बता दें कि लखनऊ का इकाना स्टेडियम समाजवादी पार्टी शासन (2012-2017) के दौरान बनाया गया था जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे.


India vs England मैच देखने स्टेडियम पहुंचे अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष बोले- 'मुस्कुराइए आप इकाना में हैं'