Atiq Ahmad Son Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है. मैनपुरी सपा सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने इस एनकाउंटर पर कहा कि यूपी में लगातार फेक एनकाउंटर होते जा रहे हैं. भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमे रूल्स और रेगुलेशन है और उनकी लगातार उत्तर प्रदेश में धज्जियां उड़ाई जा रही है.
बता दें कि झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था. इस एनकाउंटर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में फर्जी मुठभेड़ों पर सवाल उठे हैं और बीजेपी शासित राज्य को इस तरह की कार्रवाइयों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के कई नोटिस मिले हैं. इसके अलावा अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- "झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं. आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है. भाजपा भाईचारे के खिलाफ है."
असद-गुलाम से विदेशी हथियार हुए बरामद
वहीं असद अहमद के एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि मुठभेड़ में शामिल उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु कुमार और विमल कुमार सिंह ने किया. उमेश पाल हत्याकांड में वांछित असद अहमद और गुलाम पांच-पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश थे. इसके साथ ही प्रशांत कुमार ने कहा कि आरोपियों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं. इनमें ब्रिटिश बुलडाग रिवॉल्वर तथा वाल्थर पिस्तौल शामिल है.
Asad Ahmed Encounter: असद अहमद और शूटर गुलाम पर STF ने कितनी गोलियां चलाईं? तीन FIR भी दर्ज