Manish Gupta Death Case: कानपुर (Kanpur) के कारोबारी मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत को लेकर सियासत तेज हो गई है. सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) आज कानपुर जाएंगे. अखिलेश कानपुर में मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मनीष के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि सीएम आज कानपुर का दौरा करेंगे. योगी ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजे का एलान भी किया है. साथ ही मुख्‍यमंत्री ने परिजनों को निष्‍पक्ष जांच का आश्‍वासन भी दिया है.


इससे पहले बीती शाम सपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर मनीष गुप्ता को श्रद्धां‍जलि दी थी. सपा नेताओं ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने के साथ दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. इसके साथ ही मृतक की पत्‍नी को नौकरी और एक करोड़ रुपए का मुआवजा भी देने की मांग की.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान
कारोबारी मनीष की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि मनीष के सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं. गौरतलब है कि इस मामले में 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है जबकि तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 


गौरतलब है कि कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के होटल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. मनीष गोरखपुर के एक होटल में अपने दोस्तों से मिलने आए थे. आरोप है कि देर रात कुछ पुलिसकर्मी घुसे और उन्होंने मनीष की जमकर पिटाई की. मनीष को इलाज के लिए निजी अस्‍पताल ले जाया गया. हालत बिगड़ने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उनकी मौत हो गई.



ये भी पढ़ें:


Manish Gupta Death Case: सीएम योगी आज कर सकते हैं परिजनों से मुलाकात, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए अहम खुलासे


प्रयागराज में सीएनजी लीकेज से इलाके में हड़कंप, मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम