(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Republic Day 2021: अखिलेश ने दी शुभकामनाएं, बोले- जय संविधान, जय जवान-जय किसान, जय नौजवान, जय हिंदुस्तान
सपा प्रमुख अखिलेश यादव वे 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "सम्पूर्ण देशवासियों एवं भारतीय प्रवासियों को ‘गणतंत्र दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! जय संविधान, जय जवान-जय किसान, जय नौजवान, जय हिंदुस्तान."
लखनऊ. देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है. राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक, देश की तमाम हस्तियां देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रही हैं. सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
अखिलेश ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा, "सम्पूर्ण देशवासियों एवं भारतीय प्रवासियों को ‘गणतंत्र दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! जय संविधान, जय जवान-जय किसान, जय नौजवान, जय हिंदुस्तान."
सम्पूर्ण देशवासियों एवं भारतीय प्रवासियों को ‘गणतंत्र दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!
जय संविधान, जय जवान-जय किसान, जय नौजवान, जय हिंदुस्तान! — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 26, 2021
सपा का महाघोषणा पत्र इससे पहले सोमवार सुबह गणतंत्र दिवस को लेकर अखिलेश यादव ने महाघोषणा पत्र जारी किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज हमारे देश में संविधान, गणतंत्र-लोकतंत्र, आजादी सब खतरे में हैं. उन्होंने कहा कि इसीलिए सपा गणतंत्र दिवस पर नई चुनौतियों का सामना करने के लिए नए संकल्प लेकर, एक नई घोषणा करने जा रही है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 25, 2021
अपने इस ट्वीट में अखिलेश ने लिखा कि नई हवा है नई सपा है, बड़ों का हाथ युवा का साथ. उन्होंने विकास सच्चा और काम अच्छा को प्रेरणावाक्य बताया. इसके अलावा शांति और सौहार्द को पार्टी का मूलमंत्र बताया.
ये भी पढ़ें: