Lok Sabha Election 2024: क्या अभिषेक बच्चन प्रयागराज सीट से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव? सफाई में सपा के ट्वीट से उलझी सियासत
UP Politics: रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. सपा मीडिया सेल के ट्वीट से दो सियासी संभावनाएं सामने नजर आ रही हैं.
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के ट्वीट से संगम नगरी प्रयागराज की सियासत उलझ गई है. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Bollywood Actor Abhishek Bachchan) के लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर को समाजवादी पार्टी ने खारिज कर दिया है. सपा के मीडिया सेल ने ट्ववीट कर सफाई पेश की है. बता दें कि प्रयागराज सीट से जया बच्चन के बाद बेटे अभिषेक बच्चन का नाम उछला था. सपा नेताओं की तरफ से खंडन के बाद अब मीडिया सेल का भी बयान आ गया है. रविवार को किए गए ट्वीट में प्रयागराज सीट से फिलहाल बहुगुणा परिवार के किसी सदस्य को टिकट दिए जाने की बात कही गई है.
सपा के ट्वीट से उलझी प्रयागराज की सियासत
सपा मीडिया सेल के ट्वीट ने बच्चन परिवार के चुनाव लड़ने की अटकलों को फिलहाल शांत कर दिया है, लेकिन एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. यूपी के पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी डॉ रीता बहुगुणा जोशी अभी प्रयागराज सीट से बीजेपी की सांसद हैं. रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. सपा मीडिया सेल के ट्वीट से दो सियासी संभावनाएं सामने नजर आ रही हैं.
पहली संभावना मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की है. बीजेपी छोड़कर आने पर रीता बहुगुणा जोशी को सपा लोकसभा का चुनाव लड़ा सकती है. बेटे मयंक जोशी के जरिए रीता बहुगुणा सपा से संपर्क में होने की अटकल है. विधानसभा चुनाव में बेटे मयंक जोशी को टिकट नहीं मिलने से रीता बहुगुणा की नाराजगी की बात पिछले साल सामने आई थी. दूसरी संभावना है कि रीता बहुगुणा बीजेपी के टिकट पर दोबारा चुनाव लड़ें और सपा बेटे को उम्मीदवार बनाकर मुकाबले में उतार दे.
ऐसे में प्रयागराज लोकसभा सीट पर सीधी टक्कर मां बेटे के बीच हो सकती है. हालांकि दोनों के बीच मुकाबले की संभावना कम नजर आती है. ऐसे में सपा मीडिया सेल के ट्वीट से नया विवाद खड़ा हो गया है. प्रयागराज संसदीय सीट से सपा आखिरकार बहुगुणा परिवार के किस सदस्य को चुनाव लड़ाएगी. हेमवती नंदन बहुगुणा के बड़े बेटे विजय बहुगुणा बीजेपी और छोटे बेटे शेखर बहुगुणा कांग्रेस में हैं. विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ और साकेत उत्तराखंड की राजनीति करते हैं.
सपा मीडिया सेल ने अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने की खबरों को खारिज कर संकेत दिया है कि प्रयागराज सीट पर मजबूत उम्मीदवार हैं. कुछ महीनों पहले राज्यसभा सांसद जया बच्चन के प्रयागराज से चुनाव लड़ने की खबर सामने आई थी. एबीपी न्यूज़ चैनल की टीम को जया बच्चन ने ईमेल पर तीन शब्दों का जवाब भेजा था. उन्होंने चुनाव लड़ाने का फैसला समाजवादी पार्टी को लेने की बात कही थी.
क्या दोहराया जा सकता है 1984 का इतिहास?
अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने की अटकलों पर एबीपी न्यूज की तरफ से बच्चन परिवार को ईमेल कर पूछे गए सवाल का अभी जवाब नहीं आया है. अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन इलाहाबाद सीट से लोकसभा का चुनाव लड़कर सांसद निर्वाचित हो चुके हैं. 1984 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अमिताभ बच्चन ने दिग्गज विपक्षी नेता हेमवती नंदन बहुगुणा की जमानत जब्त करा दी थी.
अभिषेक बच्चन पर चली अटकलों के बीच कयास लगाया जा रहा था कि 2024 में 40 साल पुराना इतिहास दोहराया जा सकता है. बच्चन और बहुगुणा परिवार की दूसरी पीढ़ी प्रयागराज सीट पर एक बार फिर आमने सामने आ सकती है. बहुगुणा परिवार से बेटी रीता बहुगुणा जोशी और बच्चन परिवार से बेटे अभिषेक के चुनाव लड़ने का कयास लगाया जा रहा था. बहरहाल बच्चन परिवार के चुनाव लड़ने की अटकलों और सपा मीडिया सेल के ट्वीट ने प्रयागराज की सियासत को और दिलचस्प बना दिया है.