SP-Congress Alliance: सपा-कांग्रेस के गठबंधन एलान आज शाम 5 बजे, लखनऊ में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, ये नेता रहेंगे मौजूद
Samajwadi Party और Congress के बीच यूपी में अलायंस का एलान आज शाम पांच बजे हो जाएगा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद अलायंस पर एलान किया.
Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच उत्तर प्रदेश में आज गठबंधन फाइनल हो गया . शाम 5:00 बजे आधिकारिक तौर पर गठबंधन में सीटों का ऐलान किया जाएगा.
सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी को 17 सीटें दी है वहीं बाकी सीटें समाजवादी पार्टी ने अपने पास रखी हैं. समाजवादी पार्टी ने पिछले दिनों जिन 17 सीटों को कांग्रेस को दिया था उसमें मुरादाबाद और शाहजहांपुर की सीट थी. कई राउंड की बातचीत के बाद कांग्रेस और सपा के बीच आज सीट फाइनल हो गई है. सूत्रों की माने तो मुरादाबाद और शाहजहांपुर की सीट पर जो बात फंसी थी उसमें संभवतः एक सीट पर समाजवादी पार्टी लड़ेगी तो वही एक सीट कांग्रेस पार्टी के खाते में दी जाएगी.समाजवादी पार्टी ने अभी तक तीन अलग-अलग सूचियां जारी की हैं. सपा में पहली सूची में 16 प्रत्याशियों का नाम जारी किया तो वहीं दूसरी सूची में 11 प्रत्याशी उतारे हैं वहीं तीसरी सूची में चार प्रत्याशी उतारे हैं.
आज शाम को लखनऊ स्थित गोल्डन फॉर्चून होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का ऐलान किया जाएगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय . समाजवादी पार्टी की तरफ से समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शामिल होंगे.