यूपी के सुल्तानपुर जिले में गुरुवार को सपा के दो नेता आपस में ही भिड़ गए. दरअसल, जिले में सपा का प्रदर्शन चल रहा था. इस दौरान पूर्व सांसद ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव को खुलेआम पीट दिया. इस मारपीट के पीछे इसौली विधानसभा से दोनो लोगों द्वारा टिकट मांगना बताया जा रहा है. फिलहाल पीड़ित सपा नेता ने पूर्व सांसद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बात कह रहे हैं.
दरअसल, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज मुख्यालय समेत सभी तहसीलों में विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन चल रहा था. प्रदर्शन के बाद सपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा और वापस लौट रहे थे, लेकिन बस अड्डे पर पहुंचते ही पूर्व सांसद ताहिर खान ने अपने समर्थकों के साथ लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मेराज अहमद खान को घेर लिया और जमकर पीटने लगे. हैरानी की बात तो ये रही कि वहां बहुत से लोग मौजूद रहे, लेकिन किसी ने भी मेराज को बचाने का प्रयास नही किया.
मेराज ने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में वे वहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं. पूर्व सांसद ताहिर खान भी वहीं से चुनाव लड़ना चाहते हैं. जब उन्हें मेराज द्वारा टिकट मांगने की जानकारी लगी तो वो नाराज हो गए और बीच चौराहे पर मेराज की पिटाई करने लगे.
ये भी पढ़ें:
2023 में होंगे अयोध्या के राम मंदिर में राम लला के दर्शन, 2025 में तैयार हो जाएगा पूरा परिसर
लखनऊ: कांग्रेस मुख्यालय के होर्डिंग पर सोनिया-राहुल को मिली जगह, सिर्फ प्रियंका गांधी की तस्वीर से उठे थे सवाल