चंदौलीः पिछले दिनों उतर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी को ज्यादतर जिलों में जीत मिली थी. जिसके बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के जिलाध्यक्षों पर कार्रवाई करते हुए 11 जिला अध्यक्ष को पद से हटा दिया था. जिसके बाद सपा में हडकंप मच गया.
इस बीच चंदौली में समाजवादी पार्टी एकजुट होकर इस जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. इस दौरान बुधवार को सपा की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें सपा जिलाध्यक्ष ने आगामी 3 जुलाई को होने वाले अध्यक्ष के चुनाव में गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की है.
समाजवादी पार्टी के कार्यालय में सपा के जिला अध्यक्ष, सकलडीहा विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत कई नेता मौजूद थे. इस दौरान सभी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी का मुकाबला दमदारी से करने की एक सुर में बात कही है.
जिला प्रशासन को बताया बीजेपी का एजेंट
वहीं सपा जिला अध्यक्ष को डर सता रहा है कि कहीं अन्य जिलों की तरह यहां भी कोई खेल न हो जाए. इसलिए उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि 3 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे और लोकतंत्र की रक्षा करें. यहीं नहीं, जिला अध्यक्ष ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग काठ का उल्लू बनकर बैठा हुआ है, उसको कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर बीजेपी का एजेंट बनकर काम करने का भी आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ेंः
मुकुल गोयल बने उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी, हितेश चंद्र अवस्थी की जगह लेंगे