रायबरेली. लखनऊ से प्रयागराज जा रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा का रायबरेली के गोल चौराहे के पास सपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं, पत्रकारों से रूबरू होते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को निकम्मा बताते हुए जंगलराज कायम होना बताया. हाथरस मामले पर भी उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा.


योगी सरकार पर बरसे


पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सरकार पर हर मामले को लेकर जमकर घेरा. चाहे वो हाथरस का मामला हो, चाहे रेप का मामला हो, चाहे बढ़ते हुए क्राइम का मामला हो, सभी मामलों पर सरकार को फेल बताया. सरकार को जल्द ही समाजवादी पार्टी चारों तरफ से घेरेगी और नौजवान भी सरकार को एक साल का अल्टीमेटम दे चुके हैं. इस तरह पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने सरकार पर जमकर हमला बोला और सरकार को निकम्मी सरकार की संज्ञा देते हुए सरकार के पतन की ओर इशारा किया.


सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह फेल हो चुकी है, प्रदेश में जंगलराज, गुंडाराज कायम हो चुका है. आज हर तरफ वही लोग हैं, जिनके घर परिवार में माननीय प्रधानमंत्री जिनके पैर धो रहे थे, आज उनकी सुध लेने के लिए ना तो प्रधानमंत्री को याद है ना मुख्यमंत्री को और ना बीजेपी को, किसी को याद नहीं है.


हाथरस घटना पर सरकार को घेरा


परिवार पर जब इतना बड़ा अत्याचार हुआ. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट जो कल आई सभी ने देखा कि किस तरह से उस रिपोर्ट को पंच करने की बात कही गई. परिवार खुले तौर पर इल्जाम लगा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट गलत है. फिर रात में 2:30 बजे जबरदस्ती परिवार के विरोध के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया.  मिश्रा ने आरोप लगाया पुलिस के बल पर ये सारी कार्यवाही की गई.


सपा हर जगह करेगी विरोध


समाजवादी पार्टी हर घर जाकर, हर नुक्कड़ ,चौराहे , शहर जाकर के लगातार इसका विरोध करेगी. मैं आपसे मदद मांगता हूं. मीडिया साथियों से मांग करता हूं कि आप सच्चाई दिखा दीजिए. अगर आप सच्चाई दिखा दोगे तो 15 दिन के अंदर सरकार गिर जाएगी. सरकार पूरी तरह से फेल है. जिसने जितना पुलिस का रिसोर्स व बजट दिया था वह काट दिया गया. 100 नंबर जो हमने क्रिएट किया था उसका नाम बदल दिया. अभी सरकार हर फ्रंट पर फेल हो चुकी है.
है.


रोजगार के नाम पर, स्वास्थ्य के नाम पर जनता परेशान है. उत्तर प्रदेश त्राहि-त्राहि कर रहा है. अभी जो सरकार संविदा पर नौजवान को रखने जा रही थी उत्तर प्रदेश के नौजवान ने तय कर लिया है अभी सरकार की सिर्फ एक साल की संविदा बची है, उसके बाद सरकार हटा दी जाएगी.