Abu Azmi Attack on UP Government: समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता अबू आसिम आजमी ने एक बार फिर विवादास्पद बयान देते हुए यूपी में अदालतों को बंद कर वहां स्कूल-कॉलेज खोले जाने की सलाह दी है. अबू आजमी ने कहा है कि यूपी में संविधान नाम की कोई चीज नहीं रह गई है क्योंकि मुख्यमंत्री सीधे ठोंकने की बात करते हैं. उनके मुताबिक अगर योगी सरकार को देश के संविधान में यकीन नहीं है तो उसे सूबे में चल रही अदालतों को बंद कर वहां पर स्कूल कॉलेज खोल देने चाहिए.


सीएम योगी को बताया माफिया
अबू आजमी के मुताबिक अदालतों के बंद होने के बाद सरकार को यहां प्रैक्टिस करने वाले वकीलों को रोजगार के दूसरे साधन तलाशने के लिए कह देना चाहिए. वहीं, योगी सरकार में बाहुबलियों और माफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर अबू आसिम आजमी ने सीएम योगी को ही सबसे बड़ा माफिया बताया है. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी और जीत भी दर्ज करेगी.


जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कही ये बात 
अबू आजमी ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी यूपी में साढ़े तीन सौ सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. रामपुर के सांसद आजम खान के बारे में उन्होंने उम्मीद जताई कि वो जल्द ही सेहतमंद होकर जेल से रिहा होंगे और पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने बच्चों को अल्लाह और ईश्वर की देन बताते हुए कहा है सरकार को जनसंख्या नियंत्रण से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य, रोजगार और खाद्यान्न की चिंता करनी चाहिए.


इन देशों का दिया उदाहरण 
अबू आजमी ने जापान और चीन का उदाहरण देते हुए कहा है इन देशों ने जनसंख्या नियंत्रण पॉलिसी लागू की थी. लेकिन क्या हश्र हुआ,  इन‌ देशों में युवाओं की तादाद घट गई. आज जापान लोगों से जल्दी शादी कर जल्दी बच्चे पैदा करने की बात कर रहा है. तो वहीं एक बच्चे के बजाय अब 3 बच्चे पैदा करने की बात चीन कह रहा है.



ये भी पढ़ें: 


UP 69000 Teacher Recruitment: इलाहाबाद HC में आज सुनवाई, गलत प्रश्नों पर अभ्यर्थी दाखिल करेंगे हलफनामा


प्रयागराज: गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से लोगों में दहशत, प्रशासन का अलर्ट