(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sambhal News: सीएम योगी के सभास्थल और हेलीपैड का शुद्धिकरण करने के मामले में सपा नेता गिरफ्तार
Sambhal SP Leader News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल का दौरा किया था. उनके दौरे के बाद सभा स्थल और हैलीपैड का शुद्धिकरण करने वाले सपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Samajwadi Party Leader Arrest in Sambhal: संभल में पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ (Yogi Adityanath) के सभा स्थल और हैलीपैड को गंगाजल (Gangajal) से शुद्धिकरण करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी समाजवादी पार्टी (सपा) के सहयोगी संगठन समाजवादी युवजन सभा के नेता बताया जा रहा है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल के कैला देवी स्थल में 21 सितंबर को एक जनसभा को संबोधित किया था. साथ ही उन्होंने 275 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया था. समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव भावेश यादव ने बुधवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ कैला देवी के सभास्थल, हेलीपैड और मंच स्थल सहित पूरे मैदान का गंगा जल से शुद्धिकरण किया.
भावेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी देवी-देवताओं में भेदभाव करते हैं. उन्होंने कहा कि योगी कैला देवी आए थे मगर उन्होंने मां कैला देवी के दर्शन नहीं किए जिससे देवी का अपमान हुआ है. इसीलिए उन्होंने पूरे जनसभा स्थल और हेलीपैड का गंगा जल से शुद्धिकरण किया है. उन्होंने कहा कि उनका प्रण है कि जहां-जहां योगी के चरण पड़ेंगे, उस जगह को गंगा जल से शुद्ध किया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में बहजोई थाने में बुधवार देर रात मुकदमा दर्ज कर मामले के मुख्य आरोपी भावेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: