Asif Jafri News: सपा नेता आसिफ जाफरी का चेन्नई में निधन, अखिलेश यादव ने जताया दुख
Asif Jafri passes away: सपा नेता आसिफ जाफरी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. चेन्नई के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आसिफ जाफरी का निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को प्रयागराज लाया जा रहा है.
Prayagraj News: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक आसिफ जाफरी का निधन हो गया है. आसिफ जाफरी साल 2012 में बीएसपी के टिकट पर कौशांबी जिले की चायल सीट से विधायक चुने गए थे. बीते कई दिनों से आसिफ जाफरी बिमार चल रहे थे. जिसके कारण उनका इलाज चेन्नई के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा था. जहां उनका निधन हो गया. फिलहाल एयर एंबुलेंस के जरिए आसिफ जाफरी के पार्थिव शरीर को चेन्नई से प्रयागराज लाया जा रहा है. आसिफ जाफरी के प्रयागराज आवास पर समर्थकों के अंतिम दर्शन के बाद कौशांबी में उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.
फिलहाल आसिफ जाफरी के निधन से समाजवादी पार्टी समेत कार्यकर्ताओं में शोक की लहर देखी जा रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आसिफ जाफरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए आसिफ जाफरी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा 'कौशांबी के चायल से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जनाब आसिफ जाफरी जी का इंतकाल, अत्यंत दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. भावभीनी श्रद्धांजलि!'
कौशांबी के चायल से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जनाब आसिफ जाफरी जी का इंतकाल, अत्यंत दुःखद।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 3, 2023
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।
भावभीनी श्रद्धांजलि ! pic.twitter.com/0yvWr218kj
बता दें कि आसिफ जाफरी के पिता का नाम ऐनुल हक था. वह साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा की टिकट पर कौशाम्बी की चायल सीट से विधायक बने थे. इसके बाद साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में वह बसपा के ही टिकट से चुनाव लड़े, लेकिन इस बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. जिसके बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. आसिफ जाफरी एक नेता होने के साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थे. वहीं उनका नाम
इसे भी पढ़ें:
UP News: प्रशासन की अनदेखी से नहीं बनी 10 महीने से टूटी पुलिया, अब धरने पर बैठे बीजेपी विधायक