नोएडा. सुदीक्षा भाटी मामले में विपक्षी दल योगी सरकार पर हमलावर हैं. बुधवार को सपा नेता अतुल प्रधान ने मृतका सुदीक्षा भाटी के घर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की. अतुल प्रधान ने सुदीक्षा के परिवारवालों को मुआवजा दिए जाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए.


आप ने भी साधा निशाना
उधर, आम आदमी पार्टी ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि सुदीक्षा की मौत उत्तर प्रदेश सरकार के लिए एक कलंक है और प्रदेश में कानून-व्यवस्था का आलम यह है कि मनचले 3 किलोमीटर तक होनहार बेटी का पीछा करते रहे, जिसकी वजह से वह सड़क हादसे का शिकार हुई.


गौरतलब है कि बीबीए की छात्रा सुदीक्षा भाटी की जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. सुदीक्षा के परिजन का आरोप है कि जब वह अपने मामा के घर जा रही थी तब कुछ अज्ञात लोगों ने उससे छेड़खानी की कोशिश की और उसका पीछा किया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.


महिला आयोग ने लिया घटना का संज्ञान
वहीं इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को पत्र लिखकर सही से जांच करने को कहा है.


ये भी पढ़ें: