लखनऊ. सपा सांसद और वरिष्ठ आजम खान के फेफड़ों में पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस, कैविटी और चेस्ट इंफेक्शन पाया गया. हालत बिगड़ती देख उन्हें दोबारा आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. आजम खान का इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. मेदांता की तरफ से उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है.


आजम खान को 3-4 लीटर ऑक्सीजन रिक्वायरमेंट के साथ आईसीयू में रखा गया है. आजम की तबीयत अभी क्रिटिकल है, लेकिन नियंत्रण में है. आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम ने बताया कि उनकी हालत अभी संतोषजनक है. बता दें कि आईसीयू की क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में आजम खान का इलाज हो रहा है.


कोविड पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट 
आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला की 30 अप्रैल को आरटीपीसीआर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. 2 मई को प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए आजम खान को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने सीतापुर जेल से बाहर जाने से इनकार कर दिया था. हालांकि, तबीयत बिगड़ने के बाद 9 मई को वो लखनऊ आने के लिए राजी हो गए थे.


गौरतलब है कि, जमीन हथियाने, अतिक्रमण और अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में आजम खान अपने बेटे के साथ फरवरी 2020 से ही जिला कारागार सीतापुर में बंद हैं. उनकी पत्नी को दिसंबर 2020 में अदालत ने जमानत दे दी थी.


ये भी पढ़ें:


सीएम योगी ने कोरोना संक्रमित परिवार से की मुलाकात, गांव से निकलते वक्त बच्ची ने गुलाब का फूल देकर कही ये बात


प्रयागराज: श्रृंगवेरपुर घाट पर दफन शवों से चुनरी हटाए जाने की जांच शुरू, ADM और SP देंगे रिपोर्ट