आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट में टली जमानत याचिका पर सुनवाई
आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को फिलहाल राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. आजम और उनके बेटे की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. आजम और अब्दुल्ला दोनों जेल में बंद हैं.
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी. फर्जी तरीके से पैन कार्ड और पासपोर्ट के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है.
जेल में बंद हैं आजम खान
आजम खान फिलहाल जेल में बंद हैं. आजम खान रामपुर से सांसद हैं और उनके ऊपर मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के नाम पर कई लोगों की जमीन कब्जाने का भी आरोप है. विश्वविद्यालय के नाम पर लोगों की जमीन कब्जाने, धोखाधड़ी समेत कई अन्य आरोप भी आजम खान पर हैं. वहीं, अखिलेश यादव भी आजम खान की गिरफ्तारी के विरोध में रैली और साईकल मार्च रामपुर में कर चुके हैं.
86 मामलों में मिल चुकी है जमानत
गौरतलब है कि, समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर पैन कार्ड बनवाने का आरोप है. आजम और अब्दुल्ला दोनों इस मामले में जेल में बंद हैं. आजम खान खिलाफ दर्ज 90 मामलों में से अब तक 86 मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है. दो मामले में अभी हाईकोर्ट और दो रामपुर जिला अदालत में पेंडिंग हैं.
ये भी पढ़ें: