Rampur News: सपा (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (AKHILESH YADAV) के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी के रामपुर कार्यालय (Rampur Office) पर, आजम खान (Azam Khan) ने कुछ अलग अंदाज में केक काटा. उन्होंने एक हाथ में चाकू लिया तो दूसरे में कलम और फिर चाकू की जगह कलम से ही केक काट दिया. इस दौरान उन्होंने कहा आज का यही संदेश है चाकू से काटा जाता है और कलम से तकदीर बदली जाती है. इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि समाजवाद का चोला ओढ़ कर आने वाले नकली समाजवादी लोगों ने बड़ा नुकसान किया है, जो समाजवादी पार्टी में दाखिल हो रहे हैं राष्ट्रीय नेतृत्व चाहिए ऐसे लोगों को निकाले नहीं ठोकर मार कर हटा दें.


इस मौके पर बिना नाम लिए सीएम आदित्यनाथ योगी पर अपने ही अंदाज आजम खान ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें जलील और रुसवा करने वाली बात कहते हो, ऐसे लोग बर्दाश्त नहीं होंगे, मुस्लिम महिलाओं को कब्रों से निकालकर उनके साथ बलात्कार करने जैसे बाते करने वाले लोगों को नहीं बर्दाश्त किया जाएगा. कलम से केक काटने को लेकर सपा राष्ट्रीय महासचिव आजम खान ने चाकू और कलम ओर दिखाते हुए कहा कि चाकू केक काटने के काम आएगा, कलम तकदीर बदलेगी. उन्होंने कहा कि क्या कलम का रास्ता सही है या चाकू का रास्ता सही है? आजम खान ने कहा जिन लोगों ने चोले बदलकर समाजवाद को धोखा दिया, हमारे जैसे नेक दिल लोगों को धोखा दिया और समाज को बर्बाद किया. ऐसे लोगों की माफी नहीं होनी चाहिए जो खुले और छुपा दुश्मन, जो हमारी सफों (लाइन या समूह) में है, हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, उन्हें अपनी सफों से निकालना शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि हम आज एक संकल्प लेते हैं कि हम अपने अंदर की छुपी हुई कालिख को और आप लोगों को सच बोलने की याद दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे.


आजम खान किसे ठोकर मार कर हटा दें?


सपा राष्ट्रीय महासचिव आजम खान ने कहा कि हमें जो लोग धोखा देकर झूठ बोलकर अपने चेहरों पर सफेद स्याही लगाकर समाजवादी पार्टी में दाखिल हो रहे हैं, हम चाहेंगे कि राष्ट्रीय नेतृत्व ऐसे लोगों को निकाले नहीं ठोकर मार कर हटा दें क्योंकि उससे छोटा नहीं बड़ा नुकसान होगा हो सकता है और ऐसा हुआ भी है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जो नतीजे आए हैं और फासिस्ट ताकतों ने जिस तरह से समाजवादी विचारधारा को नुकसान पहुंचाया है, हम सबको उससे सबक लेने की जरूरत है. उसके कारणों पर हमें गौर करने की जरूरत है और डरने की जरूरत नहीं है. मुकाबला करने की जरूरत है क्योंकि शायद हमें दूसरा मौका नहीं मिलेगा. यह आखरी मौका होगा अगर घर के भेदी घर में रहे.


समाजवादी एकजुट नहीं हुए तो होगा बड़ा नुक्सान- आजम खान


आजम खान ने अपनी स्पीच के दौरान कहा रमजान शरीफ में जिन्हें आइडियल मानते हैं, वह समाज में बैठकर नाश्ता करते हैं तो ऐसे लोग स्वीकार नहीं होंगे. चाहे वह कितने भी बड़े पदों पर क्यों ना हों, जो लोग देश की दूसरी आबादी को अपमानित करने वाली बात कहते हो, उन्हें जलील और रुसवा करने की बात कहते हो, अपनी सफों में ऐसे लोग बर्दाश्त नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को कब्रों से निकालकर उनके साथ बलात्कार करने जैसे बातों करने वालों को बर्दाश्त नहीं  किया जाएगा, एक अच्छा हिंदू और एक अच्छा सिख और एक अच्छा इसाई, एक मक्कार मुसलमान से कहीं ज्यादा बेहतर है. मैं खासतौर से मक्कारी का लफ्ज इस्तेमाल कर रहा हूं खुद भी सीख लेना चाहता हूं और जो लोग समाजवादी विचारधारा में रहे हैं, जिन्होंने बहुत खोया है, इस जिले ने, शहर ने जो कुछ खोया है वह इतिहास बना है, आज वह लोग जेल में हैं और मुकदमे झेल रहे हैं. यह बर्बादी की एक ऐसी दास्तां है, अगर इसमें समाजवादी एकजुट नहीं हुई तो बड़े नुकसान उठाने पड़ेंगे. 


बुरे दिनों को दूर करें अच्छाई पैदा करें- आजम खान


अपने संबोधन में आजम खान ने कहा कि इसलिए आज का दिन और आज का लिया हुआ संकल्प हम सबके लिए एक मिशन है. इससे सबक लें और बुरे दिनों को दूर करें अच्छाई पैदा करें और लोगों के काम आए. किसी के पैर काट कर अपने कद को ऊंचा नहीं किया जा सकता, अपने कद को ऊंचा करने के लिए और कुछ बनने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता है. आप सभी को और अखिलेश जी को खासतौर से उनके परिवार को उनके चाहने वालों को उनको बहुत-बहुत मुबारकबाद और यह बात तो फर्जी है कि तुम जियो हजारों साल, आप जियो ऐसी खुशहाल और इज्जत की जिंदगी जियो के लोग आज भी याद रखें और जब इस दुनिया में ना रहो तब भी लोग याद रखें.


ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- एनडीए को उड़ा देगी PDA, बीजेपी कर रही है नजरअंदाज